भारत जैसे बड़े देश में हर धर्म के लोग निवास करते हैं और सभी धर्मों में एक कॉमन पार्टी हैं- "नये साल की पार्टी" जिसे छोटे से बड़े या गरीब से अमीर या फिर कोई भी धर्म या जाति का हो न्यू ईयर पार्टी को खूब धूम धाम से मनाता हैं।
भारत के साथ ही साथ पूरे विश्व में न्यू ईयर पार्टी की धूम मचना 25 दिसम्बर के हैप्पी मैरी क्रिसमस से शुरू होकर 1 जनवरी तक या कही- कही 5 जनवरी तो कही 15 जनवरी तक बड़े गर्मजोशी से मनाई जाती हैं।
अपने देश की सबसे अच्छी बात पता हैं आपको की क्या हैं? हम सभी "किसी के भी जाने और उसके आने" दोनों का स्वागत करतें हैं, या दोनों माहौल पर खुशियां मानते हैं या एक दूसरे को खुशी बांटते हैं अर्थात मेरे कहने का सीधा तात्पर्य यह है कि-
31 दिसम्बर के रात की पार्टी पुराने साल के जाने की खुशी में विदाई पार्टी के रूप में खूब धूमधाम से मनाते हैं, जबकि वही दूसरी तरफ 1 जनवरी को नये साल के आगमन पर वेलकम पार्टी अर्थात नये वर्ष के स्वागत सम्मान में पार्टी को मानते हैं।
हम सभी 31 दिसम्बर हो या 01 जनवरी की पार्टी दोस्तों, बैचलर्स, फैमिली मेंबर्स के साथ अलग- अलग रूपों में मनाते हैं।
आज मैं अपने इस लेख के माध्यम से यह बताऊंगा कि कैसे एकाएक सोलो यात्रा करते हुये मैं गोवा पहुँचा तो देखा कि सभी एक दूसरे के साथ खुशियां मनाने में व्यस्त हैं।
घर के बाहर इस प्रकार से मनाते हैं न्यू ईयर की पार्टी
जरूरी नही की पार्टी हम बाहर ही मनाये, वैसे तो पार्टी के नाम पर हम भारतीय रेस्टोरेंट, ढाबा में हल्का फुल्का डेकोरेशन के साथ न्यू ईयर पार्टी को एन्जॉय करते हैं।
अगर बजट कम हैं, तो लोग घर से बाहर निकल कर स्ट्रीट फूड को एक दूसरे के साथ एन्जॉय करते नज़र आते हैं।
जबकि बजट बड़ा हो तो लोग पार्टी को धूमधाम से मनाने के लिये होटल, मोटल, लॉज या धर्मशाला में लॉन बुक करके रात भर पार्टी को एन्जॉय करते हैं।
बाहर में सभी न्यू ईयर पार्टी को मिठाई, केक, लंच, डिनर इत्यादि के माध्यम से मनाते हैं। लोग एक दूसरे को गिफ्ट के लेन देन का भी चलन करते हैं।
घर के अंदर इस तरह से मनाये न्यू ईयर पार्टी
चाहे गिफ्ट हो या फिर मिठाई, केक या अन्य कोई खाने वाली वस्तुयें हो, सभी को घर में लाकर और एक दूसरे को इनवाइट करके ही घर के सदस्य आपस में पार्टी को खूब पसंद करते हैं।
इस प्रकार घर में ही लंच हो या फिर डिनर की तैयारी करके या घरेलू किचन में बनने वाले सभी वस्तुओं को लोग एक दूसरे के साथ मिल बांट कर खाते- पीते हैं।
भारत में न्यू ईयर पार्टी मनाने के प्रसिद्ध स्थान
वाराणसी में गंगा घाट पर न्यू ईयर पार्टी
उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी काशी उर्फ वाराणसी में न्यू ईयर पार्टी का सेलिब्रेशन बहुत ही धूमधड़ाका वाला होता हैं।
चूंकि यह नगर गंगा नदी के तट पर बसा पवित्र नगरों में से एक नगर हैं, जहाँ के रेत पर लोग DJ के धुन पर नाचते गाते हुए मिल जायेंगे।
रात में भी लाइट-साउंड के शो जैसे कार्यक्रम करके इस पार्टी को और भी यादगार तथा रंगीन बना देते हैं।
वाराणसी में कैंटोमेंट इलाके में बने हुए चर्च या गिरजाघर में 25 दिसम्बर से ही पार्टी शुरू हो जाती हैं, जो 1 से 5 जनवरी तक चलता रहता हैं।
इसी समय यहाँ मेले का भी आयोजन किया जाता हैं।
इस मेले में बच्चे क्या बूढ़े सभी एन्जॉय करते हैं। इसी समय सांता क्लॉज बच्चों को मिठाई, गिफ्ट, चॉकलेट बाटता हैं।
जयपुर की यादगार न्यू ईयर पार्टी
जयपुर की न्यू ईयर पार्टी के तो क्या कहने हैं। 31 दिसम्बर हो या फिर 1 जनवरी की न्यू ईयर पार्टी हो, को रंगीले जोश के साथ अपने यार मित्रो के साथ मनाने का जो खुशी हैं न, उसे हम या आप ऐसे नही महशुस कर सकते हैं, जबतक की उसे खुद न एन्जॉय किया गया हों।
जयपुर नाहरगढ़ का किला और लोहागढ़ का किला ख़ासतौर से ऐसे ही जश्न मनाने के लिये भारत में बहुत ही सुविख्यात हैं।
नाहरगढ़ के किले में लाइट और साउंड सिस्टम ऐसे पार्टियों में चार चांद लगा देते हैं। इन सभी किले के नज़दीक में रिसोर्ट और कॉटेज जैसी सुविधायुक्त लक्सरी रहने के ठिकाने बने हुए हैं।
गोवा के नाईट क्लब की पार्टी
वैसे तो गोवा साल भर और रात भर गुलज़ार रहता हैं। यहाँ के बीच पर और नाईट क्लब में दिन से लेकर रात भर बिना थके और बिना रुके पार्टी तथा रंगारंग कार्यक्रम चलते रहते हैं।
हा इतना जरूर कहेंगे कि गोवा शौकीनों का शहर हैं, जहाँ पैसे की कोई कीमत नही हैं। यदि आप फुल टाइम मस्ती करना चाहते हैं, तो बजट भी उसी हिसाब से आपको मैनेज करने की जरूरत होगी।
गंगटोक में न्यू ईयर पार्टी
सिक्किम की राजधानी गंगटोक केवल हिल स्टेशन ही नही हैं बल्कि सिक्किम राज्य का सबसे बड़ा शहर हैं और राजधानी भी।
यहाँ के M.G. रोड पर 31 दिसम्बर की रात्रि से ही नृत्य, संगीत शुरू हो जाता है, लोग एक दूसरे के साथ गाना गाने से लेकर गिफ्ट बांटने तक का प्रोग्राम करते नही थकते हैं।
यह पार्टी पूरी रात चलती हैं और 31 दिसम्बर से 01 जनवरी तक लगातार मस्ती में डांस करते हुये सेलिब्रेशन करना किसी दिवा स्वप्न से कम नही हैं।
इस रोड को सिक्किम का सबसे साफ सुथरा रोड का खिताब मिला हैं। यहाँ आपको सड़क के किनारे दोनों तरफ एक से बढ़कर एक मार्केटिंग करने के लिये दुकानें बनी हुई हैं।
होटल, धर्मशाला, लॉज या होम- स्टे इसी रोड के दोनों तरफ किनारे बना हुआ हैं। एक बात और बता दे आपको यहाँ पर पेइंग गेस्ट की भी सुविधा मिलती हैं ताकि आप सस्ते और सुलभ बजट में न्यू ईयर की पार्टी मना सकते हैं।
नैनीताल में नैना झील के पास पार्टी
उत्तराखंड में नैनीताल जाने पर वो सड़क, जो तल्लीताल से मल्लीताल होते हुये नैना झील के किनारे जब भी आप चलते हुये चले जाते हैं, तो एक तरफ स्ट्रीट फ़ूड की लम्बी सी कतारें और रेस्टोरेंट के साथ होटल पर 31 दिसम्बर और फर्स्ट जनवरी की रात तक चलने वाली पार्टियां किसी को भी आकर्षित कर सकता हैं।
भारत में अधिकतर सभी लोग नये वर्ष या नये वर्ष के पहले दिन की शुरुआत मन्दिर में दर्शन करके शुरू करते है और फिर धूम धड़ाका वाली पार्टी शुरू, जो फिर जल्दी न खतम होने वाली बन जाती हैं।
New Year Party मनाने के लिए अन्य प्रसिद्ध स्थान
वैसे तो भारत में बहुत ही ऐसे स्थान हैं, जहाँ पर आप नये साल की पार्टी मना सकते हैं। आप नवाबों के शहर लखनऊ में या फिर निज़ामों और चारमीनार के नगर हैदराबाद में आप बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट कर सकते हैं।
बहुत से लोग भारत में धार्मिक स्थलों में जाकर नये वर्ष की शुरुआत करते हैं, जिसमें चित्रकूट, शिर्डी के साई बाबा मंदिर में या नासिक, शनिशिंगणापुर, मुंडेश्वरी धाम हो या फिर अयोध्या हो या फिर हरिद्वार तथा ऋषिकेश में गंगा का तट हो या फिर उज्जैन हो सभी जगहों पर लोग जा कर दर्शन करके नये साल की शुरुआत करते हैं।
बहुत सारे भारत में ऐतिहासिक स्मारक हैं जहाँ लोग घूमने जा कर के नये साल की पार्टी सेलिब्रेट करते हैं, जैसे कि गोलकुण्डा की खान, शेरशाह सूरी मकबरा सासाराम, दिल्ली का कनॉट प्लेस हो या इण्डिया गेट, लालकिला या कुतुबमीनार हो पर जा कर बच्चे हो या बूढ़े सभी एन्जॉय करते हैं।
जितने भी हिल स्टेशन हैं जैसे कि मैनपाट, अल्मोड़ा की सैर करते हुए भी आप न्यू ईयर की पार्टी को अच्छे से एन्जॉय करते हैं।
अगर आप पार्टी मनाने के लिये किसी प्राकृतिक स्थल का चुनाव करते हैं तो उसमें प्रमुख रूप से तुतला भवानी वाटरफॉल या राजदरी-देवदरी वाटरफॉल, खजुराहों का ऐतिहासिक स्थल पर भी चाहे 31 दिसम्बर हो या 01 जनवरी के दिन खूब भीड़ रहता हैं।
आशा करता हूँ कि आज की जानकारी आपको पसंद आई होगी तो फिर फ़टाफ़ट अपना बैग पैक करिये और निकल पड़िये अपने पार्टी को यादगार बनाने के लिये।
क्या अपने इस तरह की पार्टी किसी जगह पर जा कर मनाई हैं, तो हमें कमेंट्स करके अपने अनुभव को साझा करियेगा और यदि अभी तक किसी जगह पर नही गये हो तो इस बार जरूर जाइये।
अगर आपने न्यू ईयर की पार्टी हो या फिर 31 दिसम्बर की अलविदा करने वाली पार्टी हो, को घर पर सेलिब्रेट किया हो तो कैसे किया है?, क्या दोस्तों के साथ मनाया हैं?, बैचलर्स पार्टी मनाई हैं? तो हमें अपना अनुभव जरूर साझा करें।
धन्यवाद!
Baba salimpuri
नये साल की शुभकामनाएँ,
खेतों की मेड़ों पर धूल भरे पाँव को
कुहरे में लिपटे उस छोटे से गाँव को
नए साल की शुभकामनाएं!
जाँते के गीतों को बैलों की चाल को
करघे को कोल्हू को मछुओं के जाल को
नए साल की शुभकामनाएँ!
इस पकती रोटी को बच्चों के शोर को
चौंके की गुनगुन को चूल्हे की भोर को
नए साल की शुभकामनाएँ!
वीराने जंगल को तारों को रात को
ठंडी दो बंदूकों में घर की बात को
नए साल की शुभकामनाएँ!
इस चलती आँधी में हर बिखरे बाल को
सिगरेट की लाशों पर फूलों से ख़याल को
नए साल की शुभकामनाएँ!
कोट के गुलाब और जूड़े के फूल को
हर नन्ही याद को हर छोटी भूल को
नए साल की शुभकामनाएँ!
उनको जिनने चुन-चुनकर ग्रीटिंग कार्ड लिखे
उनको जो अपने गमले में चुपचाप दिखे
नए साल की शुभकामनाएँ.