सोलो यात्रा का अपना ही मज़ा हैं क्योंकि इसमें बिना रोक टोक के अपनी यात्रा को पूरा एन्जॉय करते हुऐ घुमन्तु जीवन का आनन्द लेते हैं।
यह यात्रा अधिकतर वे व्यक्ति करते हैं, जो
नई- नई जगहों पर चाहे वह जगह बड़ी हो या फिर छोटी वहाँ जाना अच्छा लगता हो या
फिर यह कहे कि अकेले यात्रा करने के शौकीन हो और अपनी यात्रा के दौरान छोटी से छोटी जगहों को एक्स्प्लोर (Explore) करते हैं अर्थात खोजते हैं।
मैं स्वयं भी सोलो ट्रिप ज्यादा करता हूँ, तो आज हम आपको अपने साइट tripghumo.com पर सोलो यात्रा कैसे की जाये? पर विस्तृत चर्चा करूँगा।
तो फिर चलिये मेरे साथ सोलो ट्रिप कैसे करें? को जाने और समझें और तब बाद में आप भी मेरी तरह सोलो यात्रा का आनन्द ले।
हमे कमेन्ट कर के बताइयेगा की आपने अपनी पहली सोलो ट्रिप कब और कहा की किये हैं तथा साथ में अपना एक्सपीरियंस भी साझा करियेगा कि कैसा लगा या इस तरह की यात्रा का फायदा या नुकसान क्या हैं या घूमने को कैसे यादगार बनाया आपने।
सर्व प्रथम हम "सोलो" (Solo) को समझेगें की क्या है ये?
"Solo" एक अंग्रेजी शब्द हैं, जिसका अर्थ होता हैं- " अकेले " या " एकल " और जब इसी में Trip या Travel जोड़ देते हैं, तो पूरा शब्द बन जाता हैं- Solo Trip या Solo Travel अर्थात 'अकेले यात्रा' या 'एकल यात्रा' से हैं।
जब भी हम सब अकेले कोई यात्रा करते हैं, तो ऐसे लोगो को सोलो ट्रिपर (Solo Tripper) या सोलो ट्रैवलर (Solo Traveller) कहते हैं।
सोलो ट्रेवल कैसे करें?
सोलो यात्रा करने के लिए कुछ आवश्यक बातों का या कहे कि जानकारी का होना बहुत जरूरी हैं, जो मैंने आगे पॉइंट वाइज वर्णित किया हैं
सोलो ट्रेवल के लिये सबसे पहले एक जगह का चुनाव करिये, जहाँ आपको जाना हैं
अगर पहली बार अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो मेरी राय में तीन बातों का जरूर ध्यान रखें-
- घूमने का स्थान, अपने घर से नज़दीक का बनाइये। जैसे कि 200 KM से 500 KM तक का। हालांकि घूमने के लिए दूरी कोई मायने नही रखता।
- ऐसे जगह पर घूमने जाइये जहाँ अपना जानने वाला रहता हो ताकि कोई भी दिक्कत हो तो अजनबी शहर में मदद मिल सके।
- हो सके तो अपनी पहली सोलो यात्रा अपने ही देश में ही किसी जगह/स्थान/शहर में जाने का प्लान करिये ताकि आप मनः स्थिति से अकेला न समझे नये शहर में।
इस ख़ास बात का ध्यान जरूर दे
जिस भी जगह का प्लान बनाये घूमने के लिए तो वहाँ की छोटी से छोटी जानकारी को जानिये चाहे इंटरनेट के माध्यम से या फिर कोई आपका परिचित पहले का गया हो उससे क्योंकि जानकारी बड़ी हो या छोटी आपके सोलो यात्रा में बहुत काम आयेगी।
जब जगह का चुनाव कर लिया तो वहाँ जाने के लिए साधन को देखिए कि उस स्थान पर कैसे पहुँचे?
तो किसी भी जगह पर पहुँचने के लिए बस, ट्रेन, फ्लाइट या अपने निजी साधन का प्रयोग कर सकते हैं। अगर ट्रेन की उपलब्धता हो आपके गंतव्य स्थान पर तो यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प ट्रेन हैं। आप ट्रेन टिकट की बुकिंग काउंटर से या Online बुक कर सकते हैं। अगर ट्रेन का विकल्प नही हैं, तो ही बस का चुनाव करें पहुँचने के लिये।
अब बात कर ले कि घूमने के लिए आपने बजट की कोई दिक्कत न हो और उस जगह पर जाने का हवाई यात्रा का ऑप्शन हैं, तो आप फ्लाइट की टिकट भी बुक कर के जा सकते है।
या अगर फ्लाइट की सुविधा न हो तो अपने निजी साधन (Four Wheeler) या रेंट पर ले कर भी अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं।
होटल बुकिंग करें
अब जहाँ आप जा रहे हैं, वहाँ पर रुकने के लिए इकॉनमी या बजट के हिसाब से होटल की बुकिंग या तो ऑनलाइन या फिर पहुँच कर बुक कर सकते हैं।
इस बात का ध्यान जरूर दे कि होटल शहर में ही हो क्योंकि सस्ते के चक्कर में हम होटल बुक तो कर लेते हैं परन्तु जाने पर पता चलता है कि आप के रुकने का होटल मुख्य शहर से थोड़ी दूरी पर हैं।
घूमने का सामान पैक करें
सोलो यात्रा में आपके साथ जाने वाली महत्वपूर्ण वस्तुयें जो भी उसकी एक लिस्ट जरूर से बना लें, जैसे कि
- एक पिटठू बैग या ट्राली बैग जिसमें कपड़े ले जाएंगे। ऐसा इसलिये क्योंकि आप अकेले हैं, तो ये दोनों प्रकार के बैग कैरी करने में अच्छे होते हैं।
- एक स्लिंग बैग (छोटा बैग) अपने पास जरूर रखे, जिसमें मोबाइल, चार्जर, पावर बैंक, पेन, कागज, वॉलेट, फुटकर पैसे इत्यादि आराम से आ सके।
- अगर फोटोग्राफी के शौकीन हैं तभी अलग से कैमरा रखे नही तो फ़ोटो खींचने का काम आपका मोबाइल ही कर देगा।
- मोबाइल में नेट/डेटा प्लान जरूर एक्टिव करें और उसके साथ ही मैप/GPS को ऑन रखे।
- डिजिटल नेट बैंकिंग का जमाना हैं, तो सेफ्टी के लिए जरूरत भर ही अपने साथ कैश/नगद रखे और बाकी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जिसे ATM कार्ड कहते हैं, अपने साथ ले जाना मत भूलें।
- कपड़े यात्रा के अनुकूल यानी आरामदायक ले जाये और ज्यादा न ले जाये क्योंकि ज्यादा के कारण आपका लगेज भारी हो जायेगा और आप एक के जगह और बैग ले जायेंगे, जिससे घुमने का मज़ा फीका पड़ जाता हैं।
- आवश्यक मेडिसिन का एक घरेलू मेडिसिन किट(सर दर्द, पेट दर्द, बुखार etc की दवा) साथ रखें, जरूरत पर काम आयेगा।
- कम से कम दो परिचय पत्र (Id Proof) जो आपके फ़ोटो और निवास का प्रूफ हो जरूर साथ ले जाये, जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य परिचय पत्र
- अपनी सोलो ट्रिप की जानकारी अपने मित्रों में, परिवार के सदस्यों में जरूर साझा करें क्योंकि कम से कम उनको इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि आप कहाँ जा रहे हैं।
- जब भी आप घूमने जाये और जो भी होटल बुक किये हो उनसे लोकल घूमने वाले स्थान के बारे में जरूर पूछे या कैसे पहुँचे? साधन के बारे में या क्या घूमने लायक जगह हैं?
और तब प्लान बनाये क्योंकि अनजान शहर में यदि आप किसी पर भी विश्वास कर सकते हैं, तो वो होटल ही हैं जहाँ पर आप रुक रहे हैं।
ऐसा इसलिये कहा कि कभी-कभी इंटरनेट की जानकारी से वास्तविक जानकारी थोड़ी भिन्न होती हैं, तो आप किसी दिक्कत में न आ जाये इसीलिये होटल पर विश्वास करिये और इसके लिए होटल बुकिंग पर ध्यान दीजियेगा।
सोलो ट्रेवल के दौरान क्या करें
जब घूमने वाले स्थान पर पहुँच जाये तो बिना डर, संकोच के हर घूमने वाले स्थान को कवर करें। साथ ही साथ ट्रिप को यादगार बनाने के लिए फ़ोटो जरूर खींचे, खान-पान पर ध्यान दे और जरूरी होने पर ही खरीदारी करें।
कुल मिला कर अकेले की यात्रा बड़ी ही मजेदार और आनंदमयी होती हैं। सभी घूमने वाले समय- समय पर सोलो यात्रा जरूर करें।
अब आपको मैं सोलो यात्रा में प्रयोग किये जाने वाले अतिमहत्वपूर्ण शब्दो पर चर्चा करूँगा, जिसे सभी सोलो ट्रेवलर करते हैं
Hitchhiking
इसका अर्थ हैं "लिफ्ट लेना वह भी बिल्कुल फ्री में" जब भी सोलो ट्रिप पर जाते हैं, तो कुछ ऐसी भी जगह होती हैं, जहाँ पहुँचने के साधन ज्यादा नही होते हैं,
तो उस कंडीशन में हमें किसी से लिफ्ट लेना पड़ता हैं अर्थात Hitchhiking करना पड़ता है। बस एक बात का हमेशा ध्यान दे कि फ्री के चक्कर में अपनी सुरक्षा से समझौता कभी न करें, नही तो लेने के देने भी पड़ सकते हैं।
Couchsurfing
जब भी आप अकेले किसी भी देश में सोलो ट्रिप पर जाते हो, तो रुकने के लिए होटल बुक करते हैं। यदि रुकने का प्रबन्ध बिल्कुल मुफ़्त में हो जाये तो मज़ा आ जाये।
जी, हाँ सही सोच रहे हैं आप couchsurfing एक website और app हैं। सीधे और सरल भाषा में वैश्विक रूप से एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जहाँ कोई भी सोलो यात्री आतिथ्य सत्कार के तहत फ्री में रुकता हैं और फीलिंग्स Home Stay जैसी।
रुकने के बदले में आपको कोई भी पेमेंट नही करना होता हैं बल्कि आप भी ऐसी ही सुविधा किसी और को भी देनी पड़ेगी। इसी आप अपने कल्चर को साँझा करते है जिससे अतिथि-देवो-भवः की कहावत चरितार्थ होती है.
Couch Surfing का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले इसके साइट या ऐप पर अपना एकाउंट बनाना पड़ता हैं, तब आप जब भी किसी देश में जायेंगे, तो वहाँ के लिये रिक्वेस्ट भेजनी होगी।
Couch Surfing के लाभ
आपको घर जैसा माहौल मिलेगा रुकने के समय आप जब रुकेंगे, तो और भी देश के लोग एक ही जगह मिलेंगे तब और भी अनेक देशों के बारे में नई जानकारी मिलेगी।
रुकने का पैसा नहीं लगता और ना ही खाने का पिसा देना है।
CouchSurfing के हानि
कभी-कभी जब रुकने के लिए बुक तो कर लिया जाता हैं, परन्तु वो जगह मेन शहर से दूर हो जाता हैं, तो दिक्कत बढ़ जाती हैं।
चूंकि यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जहाँ हम होस्ट के बारे में पूरी और विश्वसनीय जानकारी नही रख पाते तो कभी- कभी ठगी के भी शिकार होना पड़ सकता हैं, लेकिन इसकी सम्भावना न के बराबर होती हैं।
अतः बुकिंग रिक्वेस्ट भेजने से पहले होस्ट की पूरी प्रोफाइल और लोगों के द्वारा दी जाने वाली रिव्यु जरूर चेक कर ले।
Hostels
यहाँ होस्टल से अर्थ "डॉरमेट्री" या शुद्ध रूप से कहे तो 'सराय' या 'धर्मशाला' कह सकते हैं, जहाँ पर बड़े से कमरे में कई बेड लगे होते हैं।
यह कॉमन कई लोगो का अलग- अलग सोने की व्यवस्था होती हैं, जो कम पैसे में रुकने की ज़बरदस्त सुविधा होती हैं।
सोलो यात्रा करने वाले जब भी किसी देश या स्थान पर जाते हैं, तो बजट को कम करने के लिए होस्टल का ही प्रयोग करते हैं। यह ऑनलाइन या जा कर भी बुक हो जाता हैं।
Local Venue
सोलो ट्रिप की एक सबसे बड़ा प्लस पॉइंट यह होता हैं कि आप छोटे से छोटे जगहों की जहाँ अमूनन किसी की नज़र नही गई होती हैं, उसे एक्सप्लोर करते हैं, इसका भी अपना आनन्द हैं।
मेरी स्वयं की पहली सोलो यात्रा प्रयागराज (इलाहाबाद) की थी, जो मैंने 12वीं पास करने के बाद की थी, मैंने इस ट्रिप को खूब एन्जॉय किया था।
उस समय मोबाइल का जमाना नही था और नाही मेरे पास कैमरा था नही, तो मैं अपनी सोलो ट्रिप की फ़ोटो आपके साथ जरूर साझा करता।
Anit Mishra
Hello sir mai Anit Mishra Prayagraj se maine pehli solo trip kolkata ki thi bahot achha anubhav raha tha
Surya Prakash
Bahut sundar
Abdul Gaffar Khan
जिसने भी ये लेख लिखा है बहुत अच्छा लगा
Abdul Gaffar Khan
For a solo traveler knowledge is very nice.