
Hi! मैं सूर्य प्रकाश
Welcome to my adventure travel
नमस्कार, मेरा नाम सूर्य प्रकाश है और मैं TripGhumo.com का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग से मैं आपको भारत देश और दुनियाँ की सैर कैसे करे बताता हूँ। मुझे पता है की आप इस ब्लॉग पर आते है तो आप भी घूमने के शौक़ीन हैं। कभी-कभी घूमने में पैसा हमारे लिए रोड़ा साबित होता है, क्योंकि हम भारतीय लोग ज्यादातर मिडिल क्लास फैमिली से होते है और कम बजट में अगर घूमने का मजा मिले तो कोई भी नहीं इस मौके को हाथ से जाने देना चाहता।
TripGhumo पर हम आपको बताते हैं की सोलो ट्रेवल, फैमिली ट्रिप और हनीमून के लिए ट्रिप कैसे प्लान किया जाये, होटल बुकिंग से सम्बंधित जानकारी, भारतीय सभ्यता और संस्कृति की जानकारी भी हम आपको हिंदी में देते हैं। यही नहीं इसके अलावा भारत और दुनियाँ के लोकल कल्चर, खान-पान, धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक इमारतों त्यौहार और मेलों की जानकारी भी देते हैं.
आप हमारे साथ बने रह सकते हैं और हमसे जुड़ने के लिए हमारे Facebook को लाइक भी कर सकते हैं.
Facebook Page——–> TripGhumo