जोर से बोलो जय माता की, का जयकारा लगाते हुए भक्त माता का भजन गाते हुए- "चलो बुलावा आया हैं, माता ने हमें बुलाया हैं" से अपनी पूरी यात्रा हँसते- हँसते पूरा कर लेते हैं।
आज मैं बात कर रहा हूँ हिन्दू सनातन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण मन्दिर आदिशक्ति दुर्गा माता को समर्पित माता वैष्णो देवी मंदिर की जो माता के 108 शक्तिपीठों में से एक हैं।
यह मन्दिर माता जी के पिंडी रूप में स्थापित हैं जोकि मन्दिर के मुख्य गर्भगृह में तीन पिंडी विराजमान हैं-
- महालक्ष्मी
- महाकाली
- महासरस्वती
और माता का यह पिंडी रूप प्राचीन गुफा में स्थापित हैं तथा यह गुफा त्रिकुट पहाड़ी पर स्थित हैं।
आज आपका सोलो यात्री कुछ नए तरीके से आपको माता की के दरबार में लेकर चल रहा हैं, तो एक बार जोर से फिर बोलो "जय माता की"।
आज मैं अपने परिवार के साथ यह यात्रा अपने नेटिव प्लेस गाजीपुर के नजदीक सबसे बड़े रेलवे स्टेशन वाराणसी से करने वाला हूँ।
मैं यह यात्रा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से 12:40 पर चलने वाली बेगमपुरा सुपरफास्ट ट्रेन से (वाराणसी से जम्मूतवी तक) पूरा करूँगा, लेकिन आपको हम सभी प्रकार से जम्मू या कटरा पहुँचने के तरीकों को बतायेंगे।
माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा कहाँ स्थित हैं?
यह विश्व प्रसिद्ध मन्दिर जम्मू& कश्मीर राज्य के रियासी जिला के कटरा नामक स्थान पर स्थित हैं। कटरा को लोकल निवासी कटड़ा भी बोलते हैं।
यहाँ की पवित्र यात्रा आप किसी भी महीने में कर सकते हैं यदि आप भीड़ से बचना चाहते हैं तो वर्ष में पड़ने वाले नवरात्रि के समय तथा नव वर्ष या किसी भी वीकेंड या अन्य छुट्टियों को छोड़ कर करें, खासतौर से नवरात्र के पवित्र समय को जरूर इग्नोर करें।
यदि आप नवरात्रि में ही इस मंदिर के दर्शन करना चाहते हो तो आप यहाँ पर हुए सजावट को जरूर देखिए जो मंत्रमुग्ध करने वाला होता हैं।
Note- आप भारत के किसी भी राज्य से आये तो सबसे पहले आप यहाँ पर अपने पहचान पत्र के साथ ही जम्मू और कश्मीर राज्य में चलने वाला मोबाइल सिम कार्ड खरीदे क्योंकि बाहरी सिम कार्ड वाला नेटवर्क यहाँ काम नही करता हैं।
कटरा माता वैष्णो देवी धाम कैसे पहुँचे?
आप भारत के किसी भी कोने से आने वाले हो आपके लिए सबसे सस्ता, सही और सरल तरीका ट्रेन से हैं, जो कि आपको जम्मूतवी नजदीकी रेलवे स्टेशन तक आना होगा।
यहाँ आपको यह भी बता दे कि कटरा में स्वयं का रेलवे स्टेशन हैं जिसका नाम "श्री माता वैष्णो देवी कटरा" रेलवे स्टेशन हैं परंतु अभी यहाँ से पूरे भारत के लिए ट्रेन सुविधा नही हैं।
Note- यदि आपके शहर से कटरा रेलवे स्टेशन (Station Code- SVDK) के लिए सीधे ट्रेन है तो आप वही तक का टिकट बुक कर के अपनी यात्रा शुरू करिये यकीन मानिये मेरा आप की यह यात्रा जीवन भर याद रखेंगे क्योंकि जम्मू से कटरा रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ हरियाली, प्राकृतिक सौंदर्य के साथ कई छोटे बड़े सुरंग किसी एडवेंचर स्पोर्ट्स से कम नही हैं।
कुल मिलाकर आप कटरा या फिर जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पहुँच कर अपनी यात्रा को आगे बढ़ा सकते हैं। यदि जम्मूतवी स्टेशन उतरते है तो यहाँ से आप शेयर टैक्सी या बस के द्वारा कटरा जा सकते हैं जो मात्र दूरी 45 से 48 Km की हैं।
दूसरा माध्यम यह है कि आप कटरा सीधे बस, टैक्सी बुक करके या अपने निजी साधन से भी आ सकते हों
तीसरा विकल्प हैं हवाई जहाज से तो नजदीकी एयरपोर्ट जम्मू में हैं जहाँ पर आप आ सकते हैं और टैक्सी से कटरा बस स्टैंड पहुँच सकते हैं। एयरपोर्ट से दूरी मात्र 47 से 50 Km की है।
आप अपने बजट के अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। मेरी राय में कटरा जाने के लिए ट्रेन का ऑप्शन सबसे बेहतर विकल्प हैं, जैसे मैंने इस धार्मिक यात्रा के लिए ट्रेन का विकल्प चुना हैं।
कटरा जाने का सही समय
आप कटरा माता जी के दर्शन के लिए कभी भी जा सकते हैं, लेकिन भीड़भाड़ वाले समय को छोड़ दे तो आप यहाँ पवित्र गुफा के दर्शन आराम से कर सकते हैं। वर्षा के समय और सर्दी के मौसम में थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।
अतः आप मार्च से लेकर जून और सितंबर से लेकर अक्टूबर तक आसानी से यात्रा कर सकते हैं। बाकी यदि आप बर्फबारी के शौकीन हैं तो दिसंबर मध्य से फरवरी के मध्य तक यहाँ की यात्रा कर सकते हैं।
कुछ प्रमुख स्थानों से कटरा की दूरी
- दिल्ली से कटरा - 654 km via NH 44
- पंजाब - 311 km
- चंडीगढ़ - 415 km
- जयपुर - 865 km 16 घंटा 30 मिनट
- लखनऊ - 1,193 km
- देहरादून - 582 km
- हिसार - 577 km
- वाराणसी - 1,503 km
- पटना से कटरा - 1,693 km
यह भी पढ़ें :
वाराणसी में माता वैष्णो देवी मंदिर धाम
यात्रा का अनुभव साझा करें