आस्था की डुबकी लगाने तीर्थराज प्रयागराज की पावन भूमि पर साधु संतों और देश के प्रसिद्ध अखाड़ो का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका हैं।
महाकुंभ 2025 प्रयागराज में इस बार कई कीर्तिमान स्थापित होने वाले हैं और आप ही नही इस देश के साथ ही विदेश के भी कोने कोने से पर्यटकों, भक्तों और श्रद्धालुओं का भी जाना शुरू हो गया हैं।
दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ यानी महाकुंभ 2025 प्रयागराज की शुरुआत 13 जनवरी, 2025 से 26 फ़रवरी, 2025 तक का आयोजन लगभग कुल 45 दिनों में 6 शाही स्नानों से पूर्ण होगा यदि आपको इसकी पूरी जानकारी चाहिये तो मेरे लेख "महाकुंभ 2025 प्रयागराज के शाही स्नान की तिथियां" का अवलोकन एक बार जरूर करें।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज तीर्थ नगरी कुंभ क्षेत्र पहुँचने के लिए सबसे अच्छा और सस्ता विकल्प ट्रेन की यात्रा हैं। आप इस विकल्प से शहर के अंदर आसानी से पहुँच सकते हैं।
कुंभ नगरी प्रयागराज ट्रेन से कैसे पहुँचे?
अगर आप अपनी यात्रा ट्रेन से करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि प्रयागराज में कुल कितने रेलवे स्टेशन हैं जिससे आप आसानी से पहुँच सकते हैं।
इसे भी आप दो प्रकार के रेलवे स्टेशन में बांट सकते हैं-
- प्रयागराज शहर के अंदर के रेलवे स्टेशन
- प्रयागराज जंक्शन
प्रयागराज जंक्शन
यह रेलवे स्टेशन प्रयागराज का मुख्य रेलवे स्टेशन हैं। पहले यह इलाहाबाद जंक्शन के नाम से जाना जाता था, जिसका नाम 2020 मे बदलकर प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया हैं और इसका स्टेशन कोड PRYJ हैं।
यह स्टेशन शहर के बीचों बीच स्थापित हैं तथा यह हावड़ा, कानपुर और नई दिल्ली मुख्य मार्ग पर बना हुआ हैं। इस स्टेशन पर आप भारत के बड़े बड़े शहरों से सीधे पहुँच सकते हैं।
इस रेलवे स्टेशन से कुंभ क्षेत्र की दूरी मात्र 6 से 7 Km की हैं, जिसे आप लोकल सवारी यानी टैम्पो, टोटो (e-rickshaw) इत्यादि से बहुत आसानी से पहुँच सकते हैं।
प्रयागराज रामबाग सिटी
इस स्टेशन का पुराना नाम इलाहाबाद सिटी था लेकिन वर्तमान में यह प्रयागराज रामबाग सिटी रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता हैं और इस स्टेशन का कोड PRRB हैं।
यहाँ से प्रयागराज जंक्शन की दूरी मात्र 3 से 4 Km की हैं और इस रेलवे स्टेशन से कुंभ क्षेत्र की दूरी मात्र 3 Km ही हैं।
जब भी आप वाराणसी (काशी), ज्ञानपुर रोड, हंडिया झूंसी होते हुए प्रयागराज आयेंगे तो इसी स्टेशन पर पहुँचेंगे।
आपको यह भी बता दे कि यह स्टेशन दो भागों में बंटा हैं एक तो प्लेटफॉर्म 1 से 3 जो टर्मिनल के रूप में हैं जबकि प्लेटफार्म 4 और 5 हट कर ऊपर की ओर बना हुआ हैं, जो आगे बढ़ते हुए प्रयागराज जंक्शन में जाकर मिल जाता हैं।
प्रयाग जंक्शन
इसे प्रयाग रेलवे स्टेशन भी कहते हैं और इस स्टेशन का कोड PRG हैं। जब भी आप लखनऊ, प्रतापगढ़, भदोही, फूलपुर से प्रयागराज आते हैं तो इसी रेलवे मार्ग का प्रयोग करके आप शहर में प्रवेश करेंगे। यह स्टेशन भी प्रयागराज जंक्शन से जुड़ा हुआ है और दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी लगभग 7 से 8 Km की हैं।
इस रेलवे स्टेशन से कुंभ क्षेत्र की दूरी मात्र 8 से 10 Km की हैं और स्टेशन परिसर से बाहर निकलते ही आपको टैक्सी, टैम्पो और टोटो मिल जायेगा जिससे आसानी से आप मेला क्षेत्र में घूमने के लिए स्नान करने के लिए जा सकते हैं।
प्रयागराज शहर से सटे हुए बाहर के रेलवे स्टेशन
प्रयागराज शहर से सटे हुए 5 मुख्या रेलवे स्टेशन हैं जहाँ आप पहुच कर प्रयागराज शहर में प्रवेश कर सकते हैं, इसके बाद आप महा कुम्भ मेला के लिए टैक्सी बुक करके कुम्भ में पहुच सकते हैं.
झूंसी
यह रेलवे स्टेशन प्रयागराज जिले में ही ठीक गंगा नदी से पहले वाराणसी-प्रयागराज मार्ग के बगल में स्थित हैं। इस रेलवे स्टेशन का कोड JI हैं।
यहाँ पर वाराणसी कैंट, बनारस, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड और हंडिया होते हुए यात्री आ सकते हैं। इस स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के साथ कुछ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हैं।
यह स्टेशन सीधे प्रयागराज रामबाग सिटी स्टेशन (7 Km दूर) से होते हुए प्रयागराज जंक्शन (11 Km दूर) से जुड़ा हुआ हैं।
यहाँ से कुंभ क्षेत्र की दूरी गंगा इस पार की 1.5 Km और गंगा पुल पार कर के जाने पर 3 Km की हैं।
फाफामऊ जंक्शन
यह रेलवे स्टेशन लखनऊ-प्रयागराज सड़क मार्ग के बगल में तथा लखनऊ, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जंक्शन रेल मार्ग पर स्थित यह स्टेशन गंगा नदी से ठीक पहले हैं।
इस स्टेशन का कोड PFM हैं। यहाँ से प्रयाग जंक्शन की दूरी मात्र 4 से 5 Km की हैं जबकि प्रयागराज जंक्शन की 11 से 12 Km दूर हैं। इस स्टेशन से कुंभ मेला क्षेत्र की दूरी 14 से 15 Km हैं।
सूबेदारगंज
यह रेलवे स्टेशन नई दिल्ली-कानपुर- हावड़ा मार्ग पर स्थित हैं। इस स्टेशन का कोड SFG हैं और यह रेलवे स्टेशन सीधे प्रयागराज जंक्शन 6 Km दूर से जुड़ा हुआ हैं।
यहाँ पर भी प्रमुख ट्रेन और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार यहाँ भी उतर कर लोकल सवारी से प्रयागराज पहुँच सकते हैं।
यहाँ से भी आप मेला क्षेत्र महाकुंभ आसानी से जा सकते हैं, जिसकी दूरी मात्र 12 से 13 हैं।
नैनी जंक्शन
हावड़ा-मिर्जापुर-कानपुर-नई दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर स्थित यह रेलवे स्टेशन यमुना ब्रिज से पहले स्थित हैं। इस स्टेशन का कोड NYN हैं।
यह स्टेशन मुम्बई रूट से आने वाली ट्रेनों के कारण ज्यादा लोकप्रिय हैं। यहाँ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव भी हैं। इस स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन की दूरी मात्र 11 Km हैं, जो ट्रेन मार्ग से जुड़ा हैं।
यहाँ से भी आप उतर कर कुंभ क्षेत्र आसानी से पहुँच सकते हैं जो मात्र 4 से 5 Km की दूरी पर हैं।
प्रयागराज छिवकी जंक्शन
नैनी स्टेशन से मात्र 2 Km पहले ही एक नया स्टेशन जंक्शन के रूप में विकसित किया गया हैं। इसका स्टेशन कोड PCOI हैं। यहाँ से प्रयागराज जंक्शन सीधे जुड़ा हुआ हैं और इन दोनों के मध्य की दूरी मात्र 12 से 13 Km की हैं।
मुंबई और हावड़ा की तरफ से आने वाले यात्रियों के लिए यह भी एक अच्छा और सुविधा वाला स्टेशन हैं।
यहाँ भी आप उतर कर आसानी से प्रयागराज और कुंभ मेला क्षेत्र पहुँच सकते हैं। मेला क्षेत्र की दूरी मात्र 6 से 7 Km की हैं।
यात्रा का अनुभव साझा करें