अपने भागदौड़ की ज़िंदगी मे समय- समय पर कही भी घूमने के लिए छोटा ही सही ट्रिप करते है।
आप जीवन मे सोलो ट्रिप, फैमिली ट्रिप, हनीमून ट्रिप या दोस्तो के साथ ग्रुप ट्रिप पर जाते है-
तो बहुत सारी बातों का ध्यान देते है, आज हम इन्ही सब बातों पर चर्चा करेंगे और अलग-अलग चरणों मे बताएंगे कि ट्रिप की तैयारी कैसे करें?
तो चलिये फिर एक ट्रिप की तैयारी कैसे करें?
यात्रा शुरू करने से पहले आप क्या-क्या करेंगे तो उसके लिए
प्रथम चरण
सर्वप्रथम हम घूमने वाली जगह निर्धारित करते है, जो कुल तीन प्रकार के होते है-
1. लोकल ट्रिप- यह एक दिन का छोटा ट्रिप होता है। इसे वीकेंड ट्रिप भी कह सकते है।
2. स्माल ट्रिप- यह दो से तीन दिन का छोटा ट्रिप होता है, जो 500 KM तक मे घुमा जाता है।
3. लॉंग ट्रिप- यह हफ्ते या उससे ज्यादा का ट्रिप होता है, जो कभी कभी बनाया जाता है।
कुल मिलाकर भारत मे सबसे ज्यादा वीकेंड और स्माल ट्रिप किया जाता है। क्योकि हमारे देश मे अधिकतर लोग मध्यम वर्गीय फैमिली से जुड़े होते हैं।
दूसरा चरण
जब ट्रिप यानी घूमने की जगह तय कर लेते है, तब बजट पर ध्यान दिया जाता है कि अपना बजट कैसे व्यवस्थित करे कि कम खर्च में ज्यादा घूमा जाए और एन्जॉय किया जाये।
बजट को कम करने के उपाय
1. होटल जरूरी नही की महंगा ही बुक करें, आप मध्यम वर्ग का होटल बुक करें, क्योंकि आप घूमने जा रहे है। ज्यादा से ज्यादा समय आप बाहर ही देंगे न कि होटल में रहेंगे। जाहिर सी बात है कि होटल महंगा होने पर सुविधा भी अधिक मिलेगा और जब होटल के कमरे का मज़ा लेंगे तो फिर मुख्य काम सैर-सपाटे का आनंद नही ले पायेंगे।
2. दूसरी बात की हो सके तो होटल की बुकिंग पहले से ही जैसे कि ऑनलाइन बुक करें ताकि जब घूमने वाले जगह पर जाए तो इधर उधर भटकना न पड़े।
ऑनलाइन बुकिंग से आपके पैसे भी बचेंगे, तो आपका बजट भी ट्रिप का कम होगा।
3. यह कि यात्रा के दौरान खाने पीने के खर्च को भी कम कर सकते है, यदि घर से बना कर ले जाये तो सस्ता पड़ेगा।
4. घूमने वाले जगह पर जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करने पर खर्च को कम किया जा सकता है।
5. यदि ट्रिप वाली जगह पर जाने के लिए ट्रेन की सेवा है तो जाहिर है आपका बजट कम हो जाएगा।
तीसरा चरण
टूर के लिए मौसम का चयन भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि गर्मी है तो हिल स्टेशन और सर्दी के समय मैदानी क्षेत्र में घूमा जा सकता हैं।
वैसे भी भारत मे अधिकतर गर्मी का मौसम ज्यादा होता है। इसलिए यहाँ घूमने का सबसे अच्छा समय सितम्बर से मार्च रहता जब हमारे देश मे विदेशी पर्यटकों और घरेलू पर्यटकों की भीड़ रहती है।
चौथा चरण
जब ट्रिप फाइनली कन्फर्म हो जाये तो सबसे पहले घूमने वाले स्थान पर जाने और आने की व्यवस्था जैसे टिकट बुक करना, होटल बुकिंग इत्यादि का कार्य करलें। रास्ते के लिए फर्स्ट एड की व्यवस्था जरूर रखें।
पांचवा चरण
एक बात जो सबसे जरूरी की पूरे ट्रिप में जो भी समान हो उसकी लिस्ट बना कर अपना लगेज बनाये और कम से कम लगेज रखे ताकि घूमने का आंनद ले सके क्योंकि हमेशा यह देखा जाता है कि यात्रा में समान ज्यादा होता है तो घूमने का मज़ा किरकिरा हो जाता है।
कुल मिला कर टूर प्लान करें तो यदि फैमिली के साथ जा रहे हो तो सस्ते के चक्कर मे या बजट कम करने के चक्कर मे सुरक्षा और सुविधा का भी ध्यान जरूर दे क्योकि अकेले घूमने में और फैमिली के साथ घूमने में अंतर होता है।
आप टिकट, होटल, बस, फ्लाइट इन सबकी बुकिंग Goibibo या फिर Booking.com पर जाकर कर सकते हैं।
एक बार यहाँ भी घूम कर आए:
यात्रा का अनुभव साझा करें