गोवा भारत का एक ऐसा राज्य हैं, जहाँ पर पूरा राज्य ही पर्यटक स्थल हैं। यहाँ पर घूमने का पूरा एन्जॉय लड़का हो या फिर बुढ़ा सभी दिल खोल कर करते हैं।
गोवा को घूमने का सस्ता और बेहतरीन सीजन
अगर आप गोवा का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिये गोवा को एक्सप्लोर करने के लिए सस्ता और टिकाऊ समय अप्रैल से सितम्बर तक का हैं।
अप्रैल से सितम्बर वाले माह को ऑफ सीजन का महीना भी बोला जाता हैं। इस समय गोवा में होटल, लॉज, मोटल या होम-स्टे या होस्टल आसानी से और कम दाम में भी मिल सकते हैं।
Note- गोवा में रुकने के चलन में पेइंग गेस्ट भी खूब सैलानियों के द्वारा पसंद किया जा रहा है।
हाँ, इतना जरूर हैं कि पेइंग गेस्ट की सुविधा तभी मिलती हैं जब किसी जगह, ज्यादा दिन के लिए रुकना हो।
गोवा घूमने के लिए बेस्ट समय कौन सा है?
गोवा में घूमने का सबसे सही समय अक्टूबर से फरवरी तक का हैं। इस समय या महीने को गोवा के लिये पीक सीजन या व्यस्त महीना माना जाता हैं-
क्योंकि लगभग सभी त्योहार के साथ ही साथ हैप्पी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर जैसा फेस्टिवल भी इन्ही महीनों में आता हैं।
इस समय होटल, लॉज के साथ ही रेस्टोरेंट, ढाबा में केवल भीड़ ही भीड़ नज़र आता हैं। यहाँ तक की सड़क किनारे स्ट्रीट फूड के स्टॉलों पर भी अत्यधिक भीड़ दिखाई देने लगती हैं।
किसी भी सुविधा का लाभ लेने के लिए और दिनों के अपेक्षा ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं, मेरी राय में आप ऑफ सीजन में आये तो बेहतर होगा घूमने फिरने के लिये।
गोवा का वर्ष भर मौसम सदाबहार होता हैं क्योंकि पूरा गोवा कोस्टल एरिया यानी समुन्द्री तट के किनारे हैं। आप हल्के कपड़ो को पहन कर पूरा गोवा के ट्रिप को एन्जॉय कर सकते हैं।
इसके अलावा एक बात का विशेष ध्यान रखें कि जून से अगस्त माह यानी 2 महीना का समय वर्षा का होता हैं, जिसमें पर्यटकों के आने की संख्या कम होती हैं।
गोवा घूमने का खर्च कितना आयेगा?
किसी भी जगह को अच्छे से घूमने का खर्च किसी भी व्यक्ति का अलग- अलग हो सकता हैं क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने बजट और क्षमता के अनुसार ही खर्च करता हैं।
आप गोवा किस माध्यम से पहुँचते हैं, व्यवस्था पर भी आपका बजट प्रभाव डालता हैं अर्थात आप ट्रेन से, हवाई जहाज से या निजी साधन से जैसे भी हो आप जाते हैं, तो पैसे भी उसी प्रकार से खर्च होंगे।
दूसरी बात की गोवा में आप कितने दिन रहने का प्लान बना रहे हैं? इसलिए किसी भी जगह को एक्सप्लोर करने के लिए हमेशा दो बातों का ध्यान जरूर दें कि-
कितने दिन का टूर या ट्रिप प्लान करें?
आप किसी जगह को महीना भर भी रह कर घूमना चाहें तो कम पड़ सकता हैं, फिर भी गोवा को घूमने के लिए कम से कम 4 Nights & 5 Days यानी 4 रात और 5 दिन का समय तो चाहिए ही क्योंकि गोवा मुख्य रूप से 2 भागों में बंटा हैं-
- उत्तरी गोवा
- दक्षिणी गोवा
यदि आप दोनों गोवा को बेहतर ढंग से एक्सप्लोर करना चाहें तो दो- दो दिन कम से कम चाहिये ही। अतः आपको 4 रात और 5 दिन का ट्रिप प्लान करना होगा। वैसे आप 2 दिन में भी (2 Nights & 3 Days) गोवा को घूम सकते हैं।
कितना खर्च या बजट आयेगा घूमने में?
गोवा को घूमने के लिए अनेक कंपनियों के द्वारा या टूर और ट्रैवेल या टूर ऑपरेटर्स के द्वारा एक से बढ़ कर एक गोवा के लिए स्पेशल पैकेज दिया जाता हैं।
आप का जो भी बजट हैं, आप उसी के अकॉर्डिंग टूर पैकेज को चुन सकते हैं। गोवा के जो आइडियल टूर पैकेज हैं 4 रात और 5 दिन का उसमें प्रति व्यक्ति 25000 रुपये से लेकर रॉयल पैकेज यानी 60000 रुपये तक के पैकेज ऑनलाइन या ऑफलाइन उपलब्ध हैं।
आप गोवा भारत के किसी भी स्थान से और किसी भी साधन का प्रयोग कर के, जो आपके सहूलियत और बजट के अनुरूप हो, से पहुँच सकते हैं।
जब आप गोवा पहुँच गये तो असली खर्च अब शुरू होगा कि- गोवा को घूमने के लिए कितना खर्च करना होगा कम से कम? क्योंकि मैंने घूमने के खर्च में यात्रा खर्च को शामिल नही किया हैं।
अब सवाल हैं कि क्या इतना भारी भरकम बजट रहेगा तभी आप गोवा को घूम सकते हैं? तो जवाब है बिल्कुल नही,
जी हाँ, यदि आप सोलो यात्रा कर रहे हैं तो आपको हम बहुत ही सस्ता टूर प्लान और पैकेज बता रहे हैं, जिससे कि आप गोवा को बहुत अच्छे से घूम सकते हैं। यदि आप दो लोग भी हैं तो सिर्फ खाने-पीने का खर्च बढ़ जायेगा नही तो रहने का ज्यादा नही लगेगा।
आपका बजट कम से कम वाला कुछ निम्नलिखित प्रकार से हो सकता हैं
- होटल का खर्च - 800 से 1000 रुपये प्रतिदिन।
- स्कूटी/बाइक का भाड़ा - 500 से 700 प्रतिदिन।
- स्कूटी/बाइक में पेट्रोल खर्च - 500 से 600 रूपए प्रतिदिन।
- नाश्ता, लंच, डिनर पर खर्च - 500 से 700 रूपया प्रतिदिन।
- अन्य खर्च - 700 से 1000 प्रतिदिन।
अब इन सभी खर्चो को जोड़ दिया जाये तो आपका एक दिन का बजट 3000 से 4000 रुपये प्रतिदिन का खर्च होगा। अब आप इस खर्च को 4 दिन के हिसाब से गुणा कर देंगे, तो आपका टूर पैकेज वाला बजट बन कर आयेगा 12000 से 16000 रुपये प्रतिव्यक्ति 4 Nights & 5 Days का।
ध्यान दे यदि आप दो लोग हैं, तो दो खर्च एक तो होटल पर होने वाला खर्च और दूसरा स्कूटी/बाइक के भाड़े से लेकर पेट्रोल का खर्च, दोनों में बराबर से बंट जायेगा, तो आपका बजट और भी कम हो जायेगा।
यानी कि आपका गोवा के ट्रिप अब 10000 से 12000 के पैकेज में ही (4 Nights & 5 Days) सिमट जायेगा और खूब मज़े से आप गोवा की सैर कर सकते हैं।
Note-
- मेरे द्वारा बताये गये पैकेज में नाईट क्लब के खर्चे को शामिल नही किया हैं। वह आप या तो किसी समुन्द्री तट पर फ्री में या टिकट ले कर एन्जॉय कर सकते हैं। गोवा में 500 से लेकर 5000 या उससे भी ऊपर के नाईट क्लब हैं, जिसमें बजट के अनुसार खाने से लेकर पीने तक कि व्यवस्था हैं।
- गोवा वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर एक्टिविटी के लिये भी जाना जाता हैं, जैसे- पैरासेलिंग, सेलिंग और इसके साथ कैम्पिंग, बंजी-जंपिंग, हॉट एयर बलून और हाईकिंग जैसे अलग से एक्टिविटी करने के लिये आपको अलग से खर्च करने पड़ सकते हैं, तो मैंने इसके खर्चो को भी पैकेज में नही जोड़ा हैं।
- गोवा ऐसे जगह में शामिल हैं, जहाँ शादी से पहले भी लोग जाते हैं, तो शादी के बाद भी कपल (जोड़े) के रूप भी जाना पसंद करते हैं। यदि आप हनीमून के के लिए जा रहे हैं, तो उसके लिए होटल की जगह यदि आप "कॉटेज" या "रिसोर्ट" की बुकिंग कराते हैं, तो बजट बढ़ जायेगा, मैंने इस प्रकार के खर्च को भी शामिल नही किया हैं।
यदि शादी से पहले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो कहाँ जाये और कैसे प्लान बनाये पर पूरी चर्चा मैने अपने इस लेख "शादी से पहले यहाँ घूमने जरूर जाये" को एक बार जरूर पढ़ें।
गोवा की Nightlife कैसी होती हैं?
गोवा अपने नाईट लाइफ के साथ ही साथ सुंदर समुंद्री बीचों के लिए जाना जाता हैं। यदि आप गो4 जाये तो कहाँ और कैसे घूमें ताकि आपका समय के अंदर और बजट ज्यादा न लगे और आराम से गोवा ट्रिप को एन्जॉय कर सकें, तो इसके लिए मेरे इस लेख "गोवा की Nightlife कैसी होती है?" का अवलोकन एक बार जरूर करें।
गोवा में New Year Festival की धूम होती हैं
यदि आप गोवा दिसम्बर के महीने में गये हो और समय क्रिसमस डे का और नये वर्ष के स्वागत का चल रहा हों तो मेरे ख्याल से आप-
"भारत में Happy New Year की पार्टी के लिए प्रसिद्ध स्थान" इसे एक बार जरूर पढ़िये मेरा यकीन मानिये अबकी बार के नये वर्ष का स्वागत आप गोवा में करेंगे।
गोवा की स्ट्रीट फूड जबरदस्त हैं
गोवा में वेज और नॉन वेज के साथ लिकर का कॉम्बो चलता हैं। रेस्टोरेंट, ढाबा से लेकर स्ट्रीट फूड के बेहतरीन ऑप्शन उपलब्ध हैं।
गोवा के स्ट्रीट फूड में आपको कबाब, कीमा, फिश करी, मटन, चिकेन के साथ ही नारियल पानी, भेल, चाट, रोस्टेड काजू, स्वीट कॉर्न इत्यादि अनेक खाने- पीने के आईटम मिलेंगे।
आशा करता हूँ कि आज का लेख आपको पसंद आया होगा, तो हमें कमेंट्स कर के अपनी प्रतिक्रिया और गोवा घूम चुके हो तो अपना अनुभव जरूर साझा करियेगा।
धन्यवाद!
यात्रा का अनुभव साझा करें