Table of Contents
गोवा की वर्तमान स्थिति
गोवा भारत के सभी राज्यों में सबसे छोटा राज्य हैं, जो भारत के पश्चिमी तट पर बसा हैं। यह मुख्य रूप से दो भागों में बँटा हुआ हैं-
- उत्तरी गोवा (HQ- पणजी)
- दक्षणी गोवा (HQ- मडगांव)
में विभाजित हैं। प्राकृतिक रूप से गोवा की बनावट या संरचना ऐसी हैं, जिसमें एक तरफ एक से बढ़ कर सुंदर और मन को मोहने वाले नेचुरल बीच (समुंद्री तट) बने हुये हैं।
इन बीचों पर देश और विदेश से लाखों सैलानी वर्ष भर (गोवा किसी भी महीने घूमने जा सकते हैं) आते हैं, केवल गोवा को एन्जॉय करने के लिये।
गोवा अधिकतर बैचलर्स घूमने आते हैं या दोस्तों का ग्रुप या फिर फैमिली मेंबर्स भी घूमने आते हैं।
सबसे ज्यादा गोवा को सोलो यात्री या फिर हनीमून मनाने न्यू कपल भी आते रहते हैं।
यदि आप शादी से पहले कही घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे अच्छे जगहों में गोवा का नाम सबसे पहले आता हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए मेरे इस लेख को एक बार जरूर पढ़े- "शादी से पहले यहाँ घूमने जरूर जाये"।
गोवा का इतिहास
वैसे गोवा का प्राचीन नाम गोपकपुरी और गोपकपट्टन भी हैं, जिसका उल्लेख कई धार्मिक पुस्तकों जैसे स्कन्दपुराण या अन्य ग्रन्थों में मिलता हैं।
बाद में गोवा पुर्तगालियों का मुख्य निवास स्थान बन गया और कालांतर में अंग्रेजी हुकूमत ने गोवा को पुर्तगालियों से छीन कर अपने कब्जे में ले लिया।
गोवा की नाइटलाइफ़ विश्व प्रसिद्ध हैं
जैसा कि मैंने अपने लेख में पहले ही बता चुका हूँ कि गोवा स्पेशली अपने बीचों और नाइटलाइफ़ (Nightlife) के लिये ज्यादा मशहूर हैं।
यहाँ पर लगभग सभी बीचों पर आपको देशी हो या विदेशी पर्यटक का भीड़ एन्जॉय करते हुये मिल जायेंगे।
गोवा में बने क्लब या डांस क्लब बरबस ही आपको आकर्षित करते रहते हैं। छोटे बच्चे हो या फिर जवान या बूढ़े सभी का फेवरेट डेस्टिनेशन गोवा हैं, जहाँ की लाइफ आपको एक अलग दुनिया की सैर कराती हैं।
गोवा में आप दिन से लेकर रात भर तक सभी मस्ती करते हुये दिख जायेंगे। आप गोवा में चाहे तो किसी क्लब में एंट्री फीस जो 500 से लेकर 5000 तक या उससे भी ज्यादा हो सकता हैं, देकर के एन्जॉय कर सकते हैं।
यदि आप पैसा नही खर्च करना चाहते हैं, तो कोई बात नही गोवा में कई ऐसे स्थान हैं यानी बीच और ओपन बीच क्लब जहाँ पर आपको एक रुपया भी खर्च नही करना पड़ेगा और आपको मज़ा भी भरपूर मिलेगा।
जब आप गोवा के किसी भी बीच पर जायेंगे वहाँ आपको नाच गाना का पूरा मौका मिलेगा, जिसमें बैंड पार्टी के धुन पर थिरकते हुए बस लोगो के साथ घुलमिलकर जश्न में डूब जाइये।
पूरी रात लाइट और साउंड के तालमेल पर टिका हुआ बेहद खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलेगा। हाँ इतना जरूर कहना चाहूंगा कि कुछ नाईट क्लब या ओपन नाईट क्लब के अपने- अपने रूल रेगुलेशन होते हैं।
अर्थात कुछ क्लब में आप बिना पेअर यानी जोड़े के नही एंट्री पा सकते हैं जबकि दूसरी ओर कुछ क्लब में आप अकेले भी जा सकते हैं, तो वही दूसरे तरफ कुछ नाईट क्लब केवल बैचलर्स पार्टी का ही आयोजन करते हैं।
आप यकीन करिये मेरा कि भले आपको नाचना गाना न आये बस केवल आप म्यूजिक और वाद्य यंत्रों के धुनों पर थिरकते रहिये सब कुछ आप सीख जायेंगे।
आप गोवा से वापसी करने के समय इस नाइटलाइफ़ को कभी भी नही भूल पायेंगे। बस आपको अपने पसंदीदा कार्यक्रम को सेलेक्ट करके एन्जॉय करना हैं।
अब बात करले की यदि गोवा जा रहे हैं, तो रुकने के क्या साधन हो सकते हैं? आपको हम बता दे कि गोवा में कही भी रुकने को होटल, लॉज या होम-स्टे में अपने रुकने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
आपको पूरे गोवा में कही भी वेज और नॉन वेज रेस्टोरेंट, ढाबा आसानी से मिल जायेगा, जहाँ पर आपको अपने पसंद का फ़ूड आर्डर करने का मौका मिलेगा।
आज कल रुकने के लिए पेइंग गेस्ट, रिसोर्ट और कॉटेज का विकल्प भी खूब मिलेगा। आप गोवा में कुछ बीच के किनारे कैंपिंग का भी मज़ा ले सकते हैं।
आप गोवा के किसी भी नुक्कड़ या सड़क के किनारे स्ट्रीट फूड को भी एन्जॉय कर सकते हैं। मैं आपको गोवा के कुछ प्रसिद्ध क्लब, नाईट क्लब और बीच के बारे में बता रहा हूँ, जहाँ पर आप खूब मौज मस्ती करके अपने पल को यादगार बना सकते हैं-
गोवा के प्रसिद्ध क्लब और बीच
टीटो क्लब गोवा
यह गोवा के उत्तरी क्षेत्र में बागा बीच के पास ही बना यह टीटो क्लब गोवा का सबसे पुराना और लोकप्रिय क्लब हैं, जहाँ की रात कभी न भूलने वाली रात बन जाती हैं।
यहाँ पर और क्लब की तुलना में अधिक भीड़ होता हैं तथा अन्य की तुलना में यहाँ का खाना- पीना थोड़ा सा महंगा हैं।
यहाँ पर पार्टी रात 9 बजे से शुरू होकर सुबह 3 से 4 बजे तक चलती हैं। लड़कियों का प्रवेश मुफ़्त हैं। रेस्टोरेंट, डांस फ्लोर यहाँ का बहुत फेमस हैं। कॉकटेल पार्टी तो पूछिये ही नही बहुत ज़बरदस्त होती हैं।
शिवा वैली अंजुना बीच
अंजुना बीच पर यह झोपड़ियों का समूह बना हुआ हैं, जहाँ पर प्रत्येक दिन शाम को सूरज ढलते ही रात 11 या 12 बजे तक नाईट क्लब की पार्टी का रौनक ही अलग हैं।
यह ट्रांस (Trance) के लिए गोवा की सबसे बेस्ट प्लेस मानी जाती हैं क्योंकि यहाँ खुले में म्यूजिक पर थिरकते रहना शायद ही कोई मिस करना चाहे।
इस क्लब में एंट्री शुल्क हज़ार रुपये हैं, ज्यादा बजट नही होने के चलते यहाँ अत्यधिक भीड़ होती हैं। शिवा वैली में लोकल और देशी तथा विदेशी सभी का जमावड़ा रहता हैं।
हिलटॉप नाईट क्लब
गोवा के ओल्ड और पॉपुलर नाईट क्लबो में शुमार हिलटॉप Night Club में ट्रांस म्यूजिक का असली मज़ा लेने हर कोई आना चाहता हैं।
यह एक खुला यानी ओपन नाईट क्लब जैसा हैं। झिलमिल रंगबिरंगी रौशनी में और खुले हवा में ऊंचे म्यूजिक में नृत्य करना आपको हमेशा याद रहेगा।
यहाँ पर DJ की धुन पर सभी के कदम डगमगाने लगते हैं और जवान से लेकर बूढ़े कब शाम की पार्टी रात को लेट नाईट की पार्टी में बदल देते हैं, पता ही नही चलता हैं। हज़ारों की भीड़ में आप ऐसे खो जायेंगे की जैसे कि समुन्द्र में एक बूंद। कपल के लिए यह सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हैं।
बागा का केप टाउन क्लब
यह गोवा के प्रसिद्ध बागा बीच यानी समुन्द्र के किनारे स्थित नाईट क्लब हैं, जो गोवा के सबसे सस्ते जगहों में से एक हैं, जहाँ प्रवेश शुल्क मात्र 500 रुपया प्रति व्यक्ति हैं। यह शाम 8 बजे से भोर में 3 से 4 बजे तक खुला रहता हैं।
गोवा जैसे प्लेस में इससे सस्ती और लोकप्रिय स्थान मौज मस्ती के लिए नही मिलेगी। यहाँ आपको डीजे, लाउड म्यूजिक, डांस पार्टी, खाने- पीने की सुविधा एक ही छत के नीचे मिल जायेगी।
क्यूबाना क्लब
गोवा के नाईट क्लबो में सबसे फेमस क्लबो में यह स्थान शामिल हैं, जहाँ पर एक ही छत के नीचे अपको डांस पार्टी के साथ ही विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थों का रेंज मिलेगा इसलिए यह नाईट क्लब और नाईट क्लबो के मुकाबले महंगा हैं।
यहाँ पर एक तरण ताल यानी स्वीमिंगपूल हैं, जिसका आनन्द आप उठा सकते हैं। ट्रांस म्यूजिक या संगीत के दुनिया में एक बार जब आप कदम रख देंगे तो रात कब सुबह में बदल जायेगी आपको भी पता ही नही चलेगा।
Note- गोवा में छोटे से बड़े लेकर बहुत सारे नाईट क्लब बने हुये हैं, जो आपके बजट के हिसाब से बने हुये हैं। केवल आपको जाने की देर हैं।
वो कहते हैं न कि गोवा की शराब, नॉन वेज का स्वाद न भूलने वाली होती हैं, जो सस्ती हैं। अधिकतर लोग इसका लुत्फ़ उठाने कम से कम एक तो गोवा जरूर जाते हैं।
यहाँ एक बात ध्यान देने वाली है कि अधिकतर नाईट क्लब टीटो लेन में बने हुये हैं, जिससे कि किसी को यहाँ पहुँचने में कोई दिक्कत नही होता हैं।
गोवा में न्यू ईयर पार्टी
आप गोवा घूमने के लिए कम से कम 4 से 5 दिन चाहिए लेकिन यदि आप 31 दिसम्बर की लास्ट नाईट और 1 जनवरी की न्यू ईयर पार्टी को एन्जॉय करना चाहते हैं, तो गोवा इस तरह की पार्टी के लिए सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता हैं।
आप यहाँ किसी भी क्लब या बीच पर जा कर के बखूबी न्यू ईयर पार्टी का मज़ा ले सकते हैं। यहाँ की Nightlife की धूम पूरे भारत के साथ विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं।
गोवा में कई रेस्टोरेंट या होटल वाले इस तरह की पार्टियों को ऑर्गनाइज करते हैं। आप कई जगहों को अपने हिसाब से और बजट के हिसाब से वेन्यू को सेलेक्ट करके ऐसी पार्टियों में एंट्री कर सकते हैं।
आशा करता हूँ कि आज का लेख आपको पसंद आया होगा, तो हमें कमेंट्स करके जरूर बताइयेगा की क्या आपने गोवा की Nightlife को एन्जॉय किया हैं? यदि किया हैं, तो अपना अनुभव हमसे जरूर साझा करियेगा।
और यदि आपने ऐसी लाइफ अभी तक एन्जॉय नही किया हैं, तो एक बार जीवन इसका लुत्फ़ जरूर उठाइयेगा।
धन्यवाद।
यात्रा का अनुभव साझा करें