जैसा कि पिछले लेख में मैंने हॉट एयर बैलून पर चर्चा किया था और आज का लेख भी बैलून पर ही हैं। इस लेख में हम हॉपर बैलून पर चर्चा करेंगे और फिर बैलून की दोनों कैटेगरी के अंतर पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
बहुत सारी ऐक्टिविटी जो हवा में किया जाता हैं जैसे कि पैराग्लाइडिंग, हैंग ग्लाइडिंग, बंजी जम्पिंग, पैरासेलिंग या स्काइडाइविंग तो खूब किये होंगे लेकिन हवा में करतब जो करते हैं, उनमें सबसे एडवेंचर और अद्वितीय स्पोर्ट्स की श्रेणी में हॉट एयर बैलून और हॉट हॉपर भी आता हैं।
हॉट एयर बैलून की तरह हॉपर बैलून भी एक रोमांच से भरपूर राइड हैं, जिसे करने वाला व्यक्ति विशेष अनुभव करता हैं, जो शायद ही किसी और एक्टिविटी में मिले।
हॉपर बैलून को "क्लाउड हॉपर" के नाम से भी जाना जाता हैं, लेकिन यह नाम बहुत ज्यादा फेमस नही हैं क्योंकि अधिकतर लोगों के मध्य हॉपर बैलून की ही चर्चा होती हैं।
मैंने अपने पिछले लेख में "हॉट एयर बैलून किसे कहते हैं और यह एक्टिविटी भारत में कहाँ- कहाँ आयोजित किया जाता हैं?" पर विस्तार से चर्चा किया हूँ।
आप इससे सम्बंधित सभी जानकारी मेरे साइट पर जा कर पढ़ सकते हैं।
नोट - बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हॉट एयर बैलून सफारी की शुरुआत हो चुकी हैं और ऐसी अनोखी सुविधा देने वाला यह राष्ट्रीय उद्यान भारत का पहला नेशनल पार्क हो गया हैं। आप इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी को देख सकते हैं और पढ़ भी सकते हैं।
हॉपर बैलून किसे कहते हैं?
हॉपर बैलून या हॉपर गुब्बारा अपने नाम की तरह ही एक गुब्बारे की संरचना होती हैं, जिसमें व्यक्ति विशेष को सैर करने के लिए कोई टोकरी नही लगी होती हैं बल्कि इसमें एक सिर्फ एक व्यक्ति को बैठने के लिये झूले की तरह हवा में लटका हुआ एक कुर्सी जैसी सीट बनी होती हैं।
हॉपर बैलून को कहीं-कहीं solo ballon, cloudhoppers (cloud hopper), Aerosaurus Balloons, sky hoppers, Chariot Hot Air Balloons इत्यादि के नाम से भी जाना जाता है.
इस सीट के ऊपर फ्रेम जैसी आकृति में गर्म हवा के लिए बर्नर लगा होता हैं और इसको पाइप के माध्यम से सीट के पीछे प्रोपेन की टँकी लगाई जाती हैं।
जब बर्नर को जलाया जाता हैं, तो गर्म हवा से यह गुब्बारा ऊपर की ओर उठने लगता हैं। इस गुब्बारे को सही से चलने के लिए एक हैंडल लगा होता हैं और इसी हैंडल की सहायता से पायलट इस बैलून को कंट्रोल कर सकता हैं।
हॉपर बैलून और हॉट एयर बैलून में विशेष अंतर
- हॉट एयर बैलून में जहाँ 2 से 7 व्यक्तियों के खड़ा होने के लिए ( किसी- किसी में 7 से भी ज्यादा) व्यवस्था होती हैं वही हॉपर बैलून में मात्र एक व्यकि के बैठने की व्यवस्था होती हैं।
- हॉट एयर बैलून में खड़ा होकर राइड किया जाता हैं जबकि हॉपर बैलून में बैठने के लिए कुर्सीनुमा सीट लगा होता हैं।
- हॉट एयर बैलून में लगने वाला बैलून बड़े आकार का होता हैं जबकि हॉपर बैलून में लगने वाले बैलून की संरचना छोटी होती हैं।
- हॉट एयर बैलून में एक बड़ी सी टोकरी लगी होती हैं जबकि हॉपर बैलून में टोकरी नही होती हैं बल्कि एक लोग के बैठने का सीट लगा होता हैं।
- हॉट एयर बैलून से राइड 15 मिनट से लेकर 45 मिनट तक का कर सकते हैं जबकि हॉपर बैलून में बैठा हुआ पायलट या व्यक्ति आधा घण्टा से एक घण्टा या फिर डेढ़ घण्टे तक का सफर आसानी से कर सकता हैं।
- हॉट एयर बैलून को करने के लिए एक छोटे से प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) की आवश्यकता पड़ती हैं, जबकि हॉपर बैलून में खुद ट्रेनर या वेल क्वालिफाइड ट्रेनिंग लिया हुआ व्यक्ति ही एक्टिविटी कर सकता हैं।
- हॉट एयर बैलून और हॉपर बैलून दोनों एक्टिविटी को करना अन्य किसी एक्टिविटी के अपेक्षा थोड़ा महंगा होता हैं।
कुल मिला कर चाहे हम बात करें हॉट एयर बैलून की या फिर बात करें हॉपर बैलून की ये दोनों एडवेंचर स्पोर्ट्स अद्धभुत हैं और इसे करने का अपना अलग ही अनुभव हैं।
आज की जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट्स करके जरूर बताइयेगा। यदि आपने इन दोनों एक्टिविटी में से कोई भी एक्टिविटी किये हो तो अपने अनुभव को हमारे साइट पर जरूर साझा करें ताकि भविष्य में कोई इन्हें करना चाहे तो उसे इनसे संबंधित जानकारी मिल सके और साथ ही साथ इस एक्टिविटी को करने में यदि कोई समस्या आती हो तो उसे दूर करने के उपाय किया जा सके।
Note-
- यह लेख पूरी तरह से एक जानकारी वाला लेख हैं। इस जानकारी का प्रयोग आप केवल अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए करें। यदि आपको ऐसी कोई भी एक्टिविटी करनी हो तो बिना ट्रेनिंग और बिना ट्रेनर के बिल्कुल भी न करें।
- इन दोनों एक्टिविटी को करने के लिए व्यक्ति कम से कम 12 वर्ष से 60 वर्ष के बीच का और साथ ही साथ शरीर से पूरी तरह स्वस्थ होना चाहिये।
- यदि आपको ऊंचाई से डर लगता हो या थोड़ा भी बीमार हो या फिर ऐसी एडवेंचर स्पोर्ट्स को करने का मन में डर हो तो आप इस प्रकार की कोई भी एक्टिविटी कभी भी न करें। आप इस तरह के खेल को देख कर भी आनंद प्राप्त कर सकते हैं।
धन्यवाद।
यात्रा का अनुभव साझा करें