आज के परिवेश में अब पर्यटन के मायने बदल से गये हैं, जहाँ पहले पर्यटक केवल घूमने या दर्शन करने के लिए देशाटन करता था,
परन्तु आज के दौर में घूमने, दर्शन करने के साथ ही साथ एडवेंचर, गेम एक्टिविटी या स्पोर्ट्स एक्टिविटी की तरफ भी रुझान पर्यटकों का बढ़ गया हैं।
हम सभी अनेक एडवेंचर और उससे जुड़ी एक्टिविटी करते रहते हैं, उसमें से मोस्ट पॉपुलर एक्टिविटी हॉट एयर बैलून का हैं।
हॉट एयर बैलून में जब बैठ कर हवा में उड़ते हैं, तो आस- पास का पूरा क्षेत्र हरा- भरा हरियाली वाला सीन देख कर सभी का मन मुग्ध हो जाता हैं।
किसी भी नज़ारे को ऊपर से देखना भी किसी एडवेंचर से कम नही हैं। आसमान में पंछी की तरह उड़ते हुये चलते रहिये।
सच मानो आप खुले आसमान में हवा से बात करते हुये मन शान्ति से भर जायेगा। यदि आपने इस खेल को अभी नही किया हैं, तो एक बार जरूर करियेगा।
मेरा यकीन करिये एक बार करने के बाद दोबारा भी जरूर करना चाहेंगे।
हॉट एयर बैलून की संरचना
यह एक बड़ा सा गुब्बारा के आकार की संरचना होती हैं, जिसमें एक टोकरी लगी होती हैं। इस टोकरी में प्रशिक्षित पायलट के साथ 1 से लेकर 5 या 7 पर्यटक एक साथ हवा में उड़ते हुये आनंद ले सकते हैं।
इस बड़े से गुब्बारे में एक बर्नर और कंट्रोल करने के लिए गियर भी लगा होता हैं। गर्म हवा के चलते ही गुब्बारा ऊपर की ओर उठने लगता हैं।
इस खेल को करने में मन को शुकुन के साथ ही एडवेंचर वाली फीलिंग्स आती हैं। लगभग 1000 से 5000 फ़ीट की ऊंचाई तक इस खेल को किया जा सकता हैं।
बैलून से सैर करने का समय 15 मिनट से लेकर 30 मिनट या कही- कही 45 मिनट तक कि भी उड़ान भरते हैं।
बैलून को उड़ाने और नीचे उतरने के लिए प्लेटफॉर्म जैसी व्यवस्था की जाती हैं, ताकि इससे कोई समस्या न हो पाए।
इमरजेंसी में यदि हॉट बैलून को उतारने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई होती हैं अर्थात सुरक्षा का ख़ास ध्यान दिया जाता हैं।
हॉट एयर बैलून (Hot Air Balloon) का अर्थ
यह कुल तीन शब्दो से मिल कर बना हैं-
- हॉट (Hot) का अर्थ- गर्म
- एयर (Air) का अर्थ- हवा
- बैलून (Balloon) का अर्थ- गुब्बारा,
अर्थात सीधे शब्दों में हॉट एयर बैलून का शाब्दिक अर्थ "गर्म हवा वाला गुब्बारा" से हैं।
जब भी हम सभी इस एक्टिविटी को एडवेंचर के रूप में करते हैं, तो आसान भाषा में यही कहते हैं कि इस प्रकार के बैलून-
"गर्म हवा भर कर उड़ने वाला गुब्बारा" या
"गर्म हवा से ऊपर जाने वाला गुब्बारा"
कहा जाता हैं।
हॉट एयर बैलून गेम को करने का खर्च
इस एडवेंचर गेम यानी अद्धभुत खेल को करने के लिए लिया जाने वाला शुल्क 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का होता हैं।
यदि पीक सीजन चल रहा हो तो यह शुल्क 2000 से लेकर 10000 या 12000 रुपये तक भी चला जाता हैं। आप थोड़ा बहुत पैसे का मोलभाव भी कर सकते हैं।
हाँ इतना जरूर हैं कि एक बार इस एक्टिविटी को करने के बाद आपके पूरे पैसे वसूल हो जायेंगे।
हॉट एयर बैलून गेम को करने में बरतने वाली सावधानी
इस खेल को करने वाला व्यक्ति शारीरिक रूप से पूरी तरह फीट, चुस्त और तंदरुस्त होना चाहिये अर्थात मेरे कहने मतलब है कि-
जो भी इस साहसिक खेल को करना चाहे वह शारीरिक और मानसिक रूप से सही होना चाहिए न कि कमजोर दिल का होना चाहिये।
इस एक्टिविटी को करने से पहले बरती जाने वाली सावधानियां निम्न हैं-
- अगर आपको ऊंचाई से डर लगता हो, तो इस खेल को न करें।
- यदि आपको चक्कर आने या वोमिटिंग या अन्य कोई भी समस्या हो तो इस खेल को न करें।
- इस खेल को एन्जॉय करने के लिए व्यक्ति की उम्र 12 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक रखा गया हैं।
- आपके साथ ट्रेनर भी रहेगा तो उस पर आप किसी बात का दबाव नही डाले।
- इस एक्टिविटी का खर्च थोड़ा ज्यादा हैं, तो सोच समझ कर इस खेल को करे या कुछ मोलभाव भी कर सकते हैं।
- ज्यादा भीड़- भाड़ से बचें क्योंकि आप शांति के तलाश में जाना चाहे,जो आपको मील भी न पाये।
- कपड़ा थोड़ा ढीला और कॉटन से निर्मित ही पहन कर हॉट एयर बैलून का मज़ा ले सकते हैं।
- जब गुब्बारे की मदद से ऊपर गये हो तो लाइफ उपकरण यानी पैराशूट इत्यादि जरूर साथ रखे।
- एक बेहद जरूरी बात की बैलून में जाने पर ओवरलोड की समस्या से जरूर बचें।
- कभी- कभी थोड़ा अधिक ऊंचाई बढ़ते ही आपको डर लगने लगे क्योंकि हॉट एयर बैलून की संरचना खुली हुई होती हैं, तो आप कभी भी अपने से नीचे नही देखे नही तो डर लग सकता हैं।
किस मौसम में यह एक्टिविटी करें?
इस खेल को आप किसी भी मौसम में कर सकते हैं, बस ध्यान रहे कि कोहरा, धुंध, वर्षा और अंधेरा न हो। साफ मौसम में गुब्बारे में उड़ते हुए जाना किसी स्वप्न से कम नही हैं।
भारत में यह एक्टिविटी कहाँ-कहाँ होती हैं?
भारत देश में यह रोमांचकारी खेल बहुत स्थानों पर होते हैं। इस खेल में आनन्द के साथ ही हवा में उड़ने का अनुभव भी होता हैं, जो कभी न भूलने वाली यादें बन जाती हैं।
आज कल यह एक्टिविटी अत्यधिक लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा हैं और साथ में प्रचलन (ट्रेंड) में बढ़ गया हैं।
आज इस लेख के माध्यम से हम भारत के उन विशेष स्थानों का वर्णन करने जा रहा हूँ, जहाँ पिछले कुछ वर्षों से इस एक्टिविटी को बखूबी किया जा रहा हैं।
पर्यटन को भी इस खेल से बढ़ावा मिले इसके लिए पर्यटकों को इन क्षेत्रों में आकर्षित करने के लिए अनेक प्रकार के सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।
भारत में इन स्थानों पर हॉट एयर बैलून से सैलानियों को घुमाया जा रहा हैं-
आगरा
उत्तर प्रदेश के ताज नगरी आगरा में देशी और विदेशी पर्यटकों को ध्यान में रख कर यह सुविधा शुरू की जा चुकी हैं, जिसमें सैलानी मुग़ल परम्परा के स्मारकों की सैर हवा में कर सके और घूमने का लुत्फ़ उठा सके।
आगरा की स्थापना लोदी वंश के शासक सिकंदर लोदी ने 1504 ईo में किया था। बाद में जब मुग़ल भारत में आये तो अपनी राजधानी आगरा शहर को ही बना लिया और तब मुग़ल कालीन स्मारकों का यहाँ निर्माण हुआ, जिसमें विश्व प्रसिद्ध ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी के किले महत्वपूर्ण हैं।
वाराणसी
उत्तर प्रदेश की धार्मिक राजधानी के रूप में प्रसिद्ध काशी अर्थात वाराणसी गंगा नदी के तट पर बसा एक धार्मिक और पवित्र नगर हैं।
यहाँ पर देशी और विदेशी पर्यटक वर्ष भर घूमने और दर्शन करने के लिए आते हैं। यहाँ पर सैलानियों के लिए हॉट एयर बैलून की सवारी का ट्रायल देव दीपावली को किया गया हैं।
आगे चल कर यहाँ इस खेल को करने की संभावना प्रबल हो जायेगी। यदि आप वाराणसी आये हो तो काशी नगर को घूम सकते हैं।
यहाँ आप रत्नेश्वर महादेव मणिकर्णिका घाट के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक मंदिर काशी विश्वनाथ का दर्शन कर सकते हैं। भदैनी में रानी लक्ष्मीबाई का जन्मस्थली भी घूम सकते हैं।
अगर आप नेचर के शौकीन हैं तो मात्र 70 Km की दूरी पर स्थित राजदरी- देवदरी वाटरफॉल भी घूमने जा सकते हैं।
आपको वाराणसी में रुकने के लिए होटल, धर्मशाला, लॉज के साथ खाने- पीने के लिए रेस्टोरेंट और ढाबा की कोई कमी नही हैं।
वाराणसी की पूरी जानकारी के लिए हमारे लेख- " विश्व की प्राचीन नगरी काशी, जो मोक्ष नगरी के साथ महादेव शिव की नगरी हैं" को एक बार जरूर पढ़ें।
दिल्ली
दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में भी हॉट एयर बैलून से दिल्ली के अनेक स्थानों को एक्सप्लोर करने का नया अंदाज़ ख़ासा पर्यटकों के मध्य प्रचलित हो चुका हैं।
आप दिल्ली जब भी जाये तो अपने टूर प्लान में इस एक्टिविटी को जरूर शामिल करें।
भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस एक्टिविटी को हाल ही के वर्षो में शुरू किया गया हैं, जहाँ आप बैलून राइड के माध्यम से झीलों और स्मारकों को देखना तथा घूमना किसी सपने से कम नही हैं।
आप भोपाल जब भी जाये तो समय निकाल कर मात्र 200 Km के अंदर में ही उज्जैन की यात्रा कर सकते हैं, जो महाकाल की नगरी हैं।
आप उज्जैन के मन्दिर के बारे में पूरी जानकारी मेरे इस लेख- "उज्जैन महाकाल की नगरी" का एक बार अवश्य अवलोकन करें।
लोनावाला
मुम्बई से मात्र 100 Km की दूरी पर बसा बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन हैं लोनावाला, जहाँ की हरियाली और खूबसूरती आप नीचे ट्रैकिंग करके निहार पाते हैं, उससे कही ज्यादा आप हॉट एयर बैलून से राइड करके पहाड़ी इलाकों के साथ ही साथ वाटरफॉल और प्राकृतिक दृश्यों को अपने आंखों में कैद कर लेना किसी अद्धभुत और अलौकिक एडवेंचर से कम नही हैं।
जयपुर
पिंक सिटी यानी गुलाबी नगरी के नाम से फेमस जयपुर में यदि आप गर्म गुब्बारे की राइड करते हुये शहर को घूमने लगे तो इसका अनुभव आप शायद ही अपने जुबान से किसी को बता पाये।
जीवन की बहुत सारे कार्य को बिना किये कोई भी अनुभव नही कर सकते हैं। जब आप ऊपर से इस गुलाबी नगरी को देखेंगे तो इसकी खूबसूरती को आप बयां नही कर सकते हैं।
अजमेर
अजमेर में मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर सजदा करने जाने वाले जब पुष्कर की तरफ जाते है पवित्र तालाब और ब्रह्मा जी के मन्दिर का दर्शन करने, तो कुछ पल निकाल कर आप हॉट एयर बैलून की भी राइड कर सकते हैं।
तालाब के ऊपर से नीचे का दर्शन करना अपने में ही एक अलग अनुभूति कराता हैं।
गोवा
गोवा के बीच केवल हाईकिंग के लिए ही नही प्रसिद्ध हैं बल्कि इस समुंदर के तटों की सैर ऊपर में हॉट एयर बैलून से करना भी किसी एडवेंचर से कम नही हैं।
आप गोवा कई बार गये होंगे लेकिन जब भी अगली बार का टूर प्लान करियेगा तो इस अद्भुत और अद्धितीय खेल को करना न भूलें।
गोवा वैसे भी हनीमून कपल के लिए बेस्ट माना जाता हैं। यहाँ समुन्द्र किनारे लोग अपने बचपन में चले जाते हैं
मनाली
हिमांचल प्रदेश के मनाली में और कुल्लू घाटी में रिवर राफ्टिंग तो करना प्रसिद्व हैं ही और उसके साथ ही साथ गर्म गुब्बारे की सैर करने का अपना अलग ही अनुभव हैं।
मनाली में दूर- दूर तक फैले हुए घास के मैदान और घने जंगलों की सैर हवाई रूप से करना आप कभी नही भूल पायेंगे।
दार्जलिंग
पश्चिम बंगाल के एक मात्र हिल स्टेशन में शुमार दार्जलिंग घूमने का प्लान जब भी बनाये, तो हॉट एयर बैलून की राइड जरूर करें।
दार्जलिंग की हरी- भरी वादियों के साथ ऊँचे- ऊँचे पहाड़ो को अपलक देखना शायद ही कोई सैलानी मिस करना चाहेगा।
आज की जानकारी बस यही तक हैं। आशा करता हूँ कि आज का लेख आप सभी बेहद पसंद आया होगा, तो हमें कमेंट्स करना मत भूलियेगा।
जय हिंद, जय भारत
यात्रा का अनुभव साझा करें