क्या अपने कभी कोई रोड ट्रिप किया हैं? जवाब वही रटा- रटाया कि- हाँ जरुर। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि रोड trip कैसे करें?
अब आप कहेंगे कि हम तो रोज़ ही रोड की सैर करते हैं। यहाँ रोड की सैर या Long Drive से मतलब हैं, जिसके अंतर्गत लम्बी से लम्बी दूरी या छोटी दूरी को.
अपने दोस्तों या फैमिली के साथ खाते-पीते रुक-रुक कर व्यू का आनंद लेते हुए किसी न किसी हिल स्टेशन या रमणीय स्थान पर पहुँच कर अपनी यात्रा को समाप्त करना हैं।
रास्ते में जब भी रात हो जाये तो अपना आशियाना किसी न किसी ढाबे पर या मोटेल में और यदि कुछ न मिले तो अपने मोटर कार में बिता ले, यकीन मानिये आपकी यह यात्रा कभी ना भूलने वाली अनोखी एवं आनंदमयी हो जायेगी।
रोड ट्रिप की यात्रा पर जाने से पहले कुछ जरूरी बातें ध्यान दे
- रोड ट्रिप का मज़ा आप कम से कम दो लोग चाहिये क्योंकि सोलो ट्रिप में लॉन्ग ड्राइव का मज़ा किरकिरा हो जाता हैं।
- रोड ट्रिप के लिए ऐसे जगह का चुनाव करें, जहाँ का मौसम दिन या रात में सुहावना रहता हो।
- हो सके तो अपने कार में कम से कम दो लोगो को ड्राइव करना आता हो। यदि ऐसा न हो पाये तो कोई दिक्कत नही है,
अर्थात यदि आप सोलो ट्रेवल करना चाहे तो बेसक करें बस सावधानी के साथ गाड़ी चलाना होगा और साथ में अपना ख्याल स्वम् रखना होगा।
- ऐसे जगह का चुनाव करें जहाँ रात्रि में सुनसान जैसा माहौल न हो।
- कार में जरूरी सामान जैसे मेडिकल किट से ले कर ओढ़ने-बिछाने तक आवश्यकता के वस्तुएं साथ ले जाये।
- रास्ते में बैठ कर ड्राइव करते हुये जाना है, तो जो भी कपड़े आप पहने वे आरामदायक होने चाहिये तथा हो सके तो ज्यादा स्टाइलिश या सीधे कहूँ तो भड़कीले नही होने चाहिये।
पूरे यात्रा के दौरान सबसे ख़ास बात आपके कपड़ो या परिधान की होनी चाहिये क्योंकि बैठ कर यात्रा करने से रक्त (Blood) का संचार शरीर में आसानी से नही हो पाता हैं, अतः कपड़े आरामदायक ही पहनें।
- चाहे आप कार ड्राइव करने वाले हो या फिर बाइक से सफर करने वाले हों इस बात पर जरूर ध्यान दे कि अपने पास जरूरत से थोड़ा ज्यादा ही कैश रखें क्योंकि रास्ते में ATM मिले ही या मिले तो पैसे ही हो इसकी कोई गारंटी नही हैं।
- रास्ते में आपको कई ऐसे दुकान मिलेंगे जहाँ आपको कुछ भी खरीदारी पर ऑनलाइन ट्रांजक्शन न करके नगद ही देना पड़ेगा, जैसे- चाय की दुकान, कार या बाइक में हवा भरवाने के लिये या अन्य कुछ भी।
- आपके पास मोबाइल और डेटा पैक जरूर होना चाहिये जिससे GPS की सुविधा ले सकें, याद रखिये यह बात की बाहर निकलने पर आपका सबसे अच्छा साथी आपका मोबाइल ही हैं। हो सके तो दो मोबाइल नम्बर रखे ताकि नेटवर्क की प्रॉब्लम न हो।
- आप रोड ट्रिप पर निकले हैं, तो कभी भी हाइवे नही छोड़े चाहे कुछ भी हो जाये। मेरे कहने का तातपर्य बस इतना हैं कि शार्ट कट के चक्कर में बिल्कुल भी न पड़े क्योंकि हाइवे हमेशा यानी दिन हो रात चलता रहता हैं।
रोड ट्रिप का कितना बजट होना चाहिए?
आप का ट्रिप पूरी तरह से रोड ट्रिप हैं, जिसके कारण आप अपनी यात्रा बस, कार या बाइक से करते हैं, तो जाहिर हैं कि बजट भी तब बड़ा होगा और होना भी चाहिए क्योंकि यदि पैसे में कंजूसी करते हैं तो रोड ट्रिप का मज़ा नही ले पायेंगे।
आप अपने पास जरूरत से थोड़ा ज्यादा कैश रखिये और बाकी atm कार्ड, क्रेडिट कार्ड या अन्य डिजिटल सुविधा जरूर रखें।
कुल मिलाकर घूमने में आपके बजट का रोल सबसे ज्यादा हैं क्योंकि पर्यटन ऐसी व्यवस्था हैं, जहाँ कोई उधारी नही चलती या फिर ये कहे कि No Credit का कॉन्सेप्ट हमेशा फ़ॉलो करें।
आप अपनी बजट के अनुसार ही प्लान बनाये,आप यह कभी न सोचें कि ज्यादा पैसा होगा तभी घूमने जा सकते हैं यह जरूरी नहीं हैं क्योंकि कम पैसा में भी पूरा एन्जॉय किया जा सकता हैं।
भारत के कुछ बेहतरीन रोड ट्रिप
अपना भारत पर्यटन की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण देश हैं, जहाँ मौसम के अनुसार उत्तर से दक्षिण तथा पूरब से पश्चिम घूमा जा सकता हैं, जिसमें road trips निम्नलिखित है।
मुम्बई से गोआ रोड ट्रिप
लगभग 600 KM की यह यात्रा पुणे और कोल्हापुर होते हुये मुम्बई से गोआ को जाती है। इस रोड यात्रा को पूरा करने में लगभग 12 से 13 घण्टे लगते हैं।
रास्ते में ढाबा, मोटेल और होटल की सुविधाएं जबरदस्त हैं।
मुम्बई से महाबलेश्वर वाया खंडाला (लोनावला)
हिल स्टेशन की यात्रा के क्या पूछने और वो अगर मराठा की धरती पर हो तो क्या बात हैं। मुम्बई से महाबलेश्वर की ट्रिप खंडाला या कहे तो लोनावाला के रास्ते यानी यह रोड ट्रिप भी अमिट छाप छोड़ने देता हैं, जीवन में।
मुम्बई से माथेरान
माथेरान, मुंबई से मात्र 100 KM की दूरी पर तथा पुणे से लगभग 125 KM की दूरी पर स्थित भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन हैं।
यह पश्चमी घाट के समीप रायगढ़ जिले में प्राकृतिक की गोंद में बसा हुआ खूबसूरत जगह है।
माथेरान जाते समय सुंदर नज़ारे मन को मोहने वाले होते हैं तथा रोड मार्ग जो अत्यंत मोड़दार रूप में स्थित हैं, जिसके कारण इस मार्ग का रोड ट्रिप और भी एडवेंचर से भरा हुआ और रमणीय बना देता हैं।
सिलीगुड़ी से गंगटोक
पश्चिम बंगाल के महत्वपूर्ण शहर सिलीगुड़ी से सिक्किम की राजधानी गंगटोक तक का लगभग 115 KM का रोड ट्रिप काफी मजेदार होता हैं। एक बार आप इस रास्ते से जायेंगे तो जीवन भर याद रखने वाले यादों को समेटते जायेंगे।
रास्ते भर तीस्ता नदी की घाटियां आपका अभिनंदन करते हुए आपको रास्ता भी दिखती रहती हैं, जैसे कि मानो आपके साथ गंगटोक की यात्रा पर निकल पड़ी हो।
सड़क मार्ग पर होटल और ढाबे पर खाने- पीने की पूरी व्यवस्था मिल जायेगी।
सिलीगुड़ी से दार्जलिंग
सिलीगुड़ी से दार्जलिंग की दूरी मात्र 65 से 70 KM तक कि हैं, जो बहुत ही रोमांच से भरी हुई हैं।
यकीन मानिये जगह- जगह अपने आप को रोक कर हरे- भरे नज़रों का दीदार किये बिना नही रह सकते हैं।
कालका से शिमला
कालका से शिमला की दूरी मात्र 90 KM की हैं। सड़क मार्ग के साथ- साथ टॉय ट्रेन की भी सुविधा बहुत ही अच्छी हैं। सड़क मार्ग और ट्रेन मार्ग एक दूसरे के साथ आंख मिचौली खेलते हुये कब शिमला पहुँचा देगी पता भी नही चलेगा।
पूरा सड़क मार्ग ही हिल स्टेशन का एरिया हैं और आपके घूमने का अच्छा विकल्प भी साबित होगा।
श्रीनगर से लेह लद्दाख
श्रीनगर से लगभग 425 KM की दूरी पर स्थित लेह (लद्दाख) की सड़क यात्रा सभी रोड ट्रिप करने वाले सैलानियों की पहली पसंद मानी जाती हैं। पूरा क्षेत्र हिमालय की गोद में बसा और बर्फ से घिरा मानो की जैसे सफेद चादर में लिपटी घाटियां पर्यटकों का मन मोह लेती हैं।
यकीन मानिये यह रोड ट्रिप आपको जीवन भर याद रहेगा तथा साथ में कई प्राकृतिक हरियाली जैसे कि देवदार, चिनार और चीड़ के ऊंचे- ऊंचे पेड़ आपको मंत्र मुग्ध कर देगी।
धर्मशाला से मनाली
धर्मशाला से मनाली लगभग 220 KM की दूरी पर स्थित बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन हैं। मनाली में वर्ष भर बर्फ का मौसम रहता हैं, बस देरी हैं तो आपके पहुँचने की। धर्मशाला से सड़क मार्ग की अच्छी और बेहतर कनेक्टिविटी हैं, जहाँ आप खूब एन्जॉय करेंगे। खाने-पीने का कोई भी दिक्कत नही हैं।
आपको जगह- जगह होटल, रेस्टोरेंट और लाइन ढाबा मिल जायेंगे जहाँ आप अपने मनपसंद के व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं।
काठगोदाम से अल्मोड़ा वाया नैनीताल
मात्र 35 से 40 KM की दूरी हैं काठगोदाम से नैनीताल की, ये सफर छोटा जरूर हैं, परन्तु ये सफर छोटा नही हैं। आप नैनीताल को घूम कर अल्मोड़ा जा सकते हैं जो दूरी है लगभग 65 KM की जो बेहद रमणीय मार्ग हैं, जहाँ पर आपको फनी एक्टिविटी करने का भरपुर मौका मिलेगा। परिवार के साथ जाने पर आप की यह रोड ट्रिप यादगार बन जायेगी।
हरिद्वार से धनौल्टी वाया देहरादून और मसूरी
हरिद्वार से धनौल्टी की दूरी मात्र 80 KM की हैं। अगर आप मसूरी हो कर जाते हैं, तो दूरी थोड़ी बढ़ जायेगी लेकिन उसका मलाल आपको तनिक भी नही होगा क्योंकि आपका समय कब कट जायेगा पता भी नही चलेगा। पूरा रोड प्राकृतिक नज़रों से भरा हुआ है। खाने के शौकीनों के लिये यह ट्रिप बहुत ही मजेदार हैं।
आज मैंने आपको, अपने लेख के माध्यम से भारत के प्रमुख 10 सड़क मार्ग या कहे कि प्रसिद्ध रोड ट्रिप पर चर्चा किया हु, जो सोलो यात्री, फैमिली ट्रिप या दोस्तों के साथ किया जाने वाला पापुलर घुमक्कड़ी हैं।
आप जब भी इन रोड ट्रिप को करें, तो अपना एक्सपीरिएंस हमसे जरूर शेयर करियेगा अपने अच्छे- अच्छे कमेंट्स के माध्यम से। तब कब कर रहे हैं? ये सभी खूबसूरत रोड ट्रिप आपके जवाब का हमें बेसब्री से इंतजार रहेगा।
यात्रा का अनुभव साझा करें