अगर आप फैमिली के साथ कहीं सैर पर या छुट्टी पर जा रहे हैं तो आपको resort क्या होता है यह पता होना चाहिए। आज के इस लेख में आप जानेंगे resort meaning in Hindi क्या है?। इसी के साथ रिसोर्ट में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताएँगे। तो चलिए जानते हैं resort का Hindi meaning और ये क्या है।
मैंने अपने पिछले लेख में धर्मशाला, होटल, मोटल, लॉज, होम स्टे इत्यादि किसे कहते हैं? और इनमें मूलभूत क्या अंतर हैं? पर विस्तृत चर्चा किया हूँ वह भी हिंदी भाषा में। उस लेख को आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
आप जिंदगी के भागमभाग से ऊब चुके होते हैं, तो कुछ पल या कुछ दिन सुकून से जीने के लिये, जहाँ आफिस से लेकर बॉस का कोई टेंशन न हो, उसके लिये कहि का प्लान ट्रिप करते हैं।
यह ट्रिप या तो फैमिली मेंबर्स के साथ होता हैं या फिर दोस्तो का बैचलर्स ग्रुप हो सकता हैं या केवल आप स्वयं भी हो सकते हैं।
अगर आप किसी व्यस्त शहर के होटल को बुक करते हैं, तो जिस उबाऊ जीवन से पीछा छुड़ा कर आये होते हैं, तो वही पुनः गले पड़ जाती हैं।
शांति की तलाश व्यस्ततम शहरों में नही पूरी होती बल्कि शहर से दूर बने ऐसे स्थानों पर होती हैं, जहाँ लोगो की पहुँच आसानी से नही हो पाती।
तब आप अपना हॉलिडे मनाने के लिए ऐसे होटल का चुनाव करते हैं, शहर के चकाचौंध से दूर शांत वातावरण में बने हो, जी हाँ, दोस्तो मैं रिसोर्ट होटल की बात कर रहा हूँ।
Resort Meaning In Hindi
Resort एक अंग्रेजी शब्द है जिसका Hindi में meaning सैरगाह होता है, अर्थात एक ऐसा स्थान या घर जहाँ लोग अस्थायी रूप से कुछ दिनों के लिए समय बिताने के लिए जाते हैं।
रिसोर्ट क्या होता है?
शहर से दूर ऐसा होटल के जैसा प्राइवेट प्रॉपर्टी जहाँ कुछ लोग रुक कर अपनी छुट्टी को एन्जॉय कर सके उसे रिसोर्ट कहते है। यह रिसोर्ट स्वयं की भी हो सकती हैं या होटल के जैसा बना कर भी प्रयोग में लाया जा सकता हैं। Resort, होटल की तरह ही सारी सुविधाओं से पूर्ण होता हैं जैसे कि स्वीमिंग पूल, गेम, हॉर्स राइडिंग, लक्सरी रूम की विशेष सुविधा, खाने-पीने यानी रेस्टोरेंट की व्यवस्था इत्यादि।
Resort में आपको WiFi की भी सुविधा मिलती है। इसके अतिरिक्त आप अपने pets जैसे की dog, cat इत्यादि को भी ले जा सकते है जिस रिसोर्ट में allow हो।
रिसोर्ट का भी किराया होता हैं, चूंकि होटल की तरह एक कमरे तक सीमित नही होता हैं बल्कि 2BHK और 3 BHK जैसी सुविधा लेते हैं, तो ज़ाहिर हैं कि उसके लिए कीमत भी ज्यादा चुकानी पड़ेगी।
हाँ, इतना जरूर हैं कि शहरों की भीड़ से दूर ऐसे सुविधाओं वाले रिसोर्ट बनाये जाते हैं, जहाँ पर आप प्राकृतिक सौंदर्य के बेहद करीब होते हैं। आप की छुट्टी का एक-एक पल इस लम्हे को ऐसे जीता हैं, जैसे कि मानो-
ज़िंदगी प्राकृतिक वातावरण से यह गुहार कर रही हो कि ऐसा अद्धभुत पल यही अपने मनोरम दृश्यों में कैद कर के आजीवन रोक लो।
रिसोर्ट की सुविधाएं
रिसोर्ट में बहुत सारी सुविधाएँ मिलती हैं। यह निर्भर करता है कि रिसोर्ट आप किस लोकेशन में बुक कर रहे हैं। चुकी रिसोर्ट मुख्यतः सागर किनारे या किसी जंगली इलाके में या पहाड़ियों में देखने को मिलता है। तो चलिए जानते हैं रिसोर्ट में मिलने वाली उन सभी सुविधाओं के बारे में।
रिसोर्ट के अंतर्गत कई प्रमुख सुविधाओं का ख़ासा ख्याल रखा जाता हैं
- भोजन, नाश्ते की उचित प्रबन्ध।
- गेम एक्टिविटी करने वाले के लिए अनुकूल व्यवस्था।
- कमरे पूर्ण रूप से सुसज्जित और व्यवस्थित।
- स्वीमिंगपूल, कैफ़े की व्यवस्था।
- इमरजेंसी सुविधा जैसे कि डॉक्टर ऑन कॉल, लॉन्ड्री की व्यवस्था।
- आस-पास के साइट सीन को कवर करने की उचित व्यवस्था।
- सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान में रख कर प्रॉपर्टी को बनाना।
- छोटे फंक्शन या किटी पार्टी की अच्छी व्यवस्था।
- रिसोर्ट के सभी स्टॉफ अच्छे व्यवहारिक और कई भाषाओं में वार्तालाप करने वाले हो।
- रिसोर्ट के कुछ ऐसे नियम जिसका पालन वहाँ बुकिंग करने में किया जाये, जैसे कि रुपया, पैसे की या अन्य सुविधाओं के लिए लिया जाने वाला चार्ज इत्यादि।
- WiFi की सुविधा (इंटरनेट के लिए)
NOTE- भारत में ऐसे कई स्थान हैं, जहाँ रिसोर्ट की अच्छी सुविधा सैलानियों को दिया जाता हैं। कई प्रसिद्ध प्राइवेट कंपनियों का चेन श्रृंखला में कई जगह या हिल स्टेशनों पर रिसोर्ट की सुविधा हैं।
रिसोर्ट की बुकिंग या तो ऑनलाइन या फिर प्रॉपर्टी के पास पहुँच कर भी इसे बुक किया जा सकता हैं।
यात्रा का अनुभव साझा करें