स्वर्ग से भी सुंदर हैं अपना देश "भारत वर्ष" जहाँ पर घूमने- फिरने की बहुत सारी संभावनायें हैं। यह ऐसा देश हैं, जहाँ के प्राचीन धरोहरों से लेकर मन्दिरों तक तथा नदियों से लेकर पर्वत मालाओं तक सभी अद्धभुत और रमणीय हैं।
आप जब भी घूमने के लिए भारत में किसी स्थल या नगर का चुनाव करते हैं, तो ज़ाहिर हैं कि ऐसे किसी भी नगर की यात्रा करने के लिए सड़क मार्ग या रेल मार्ग का या फिर वायु मार्ग का सहारा लेते हैं।
भारत एक मध्यम जीवन शैली जीने वाले लोगों का समूह हैं, तो वे सभी लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं और ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जाते हैं।
और आपको यह बता दें कि आज का लेख रेलवे स्टेशन पर हैं। जी हाँ, भारत में ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं, जो अपनी ऐतिहासिक, प्राकृतिक नज़ारों, हरियाली, पर्वतीय इलाकों, सुंदर वादियों इत्यादि के लिये प्रसिद्ध हैं।
इन सभी रेलवे स्टेशन पर जब भी सैलानी उतरते हैं, तो यकीन मानिये बिना स्टेशन को घूमे-फिरे या बिना फ़ोटो खिंचवाये या बिना सेल्फी लिए हुये रह नही सकते हैं।
मैं सोलो यात्री सूर्य प्रकाश अपने घुमक्कड़ी जीवन में कई छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी यात्रा करता रहता हूँ, तो मेरी प्राथमिकता सर्वप्रथम रेलवे स्टेशन पर उतर कर एक फ़ोटो लेने की होती हैं चाहे वह सीनरी वाला हो या फिर सेल्फी ही क्यों न हो।
भारत के बेहतरीन और सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन
यहाँ हम 15 ऐसे रेलवे स्टेशन को लेकर आये हैं जिन्हें घूमना ही पर्यटन के समान हैं अर्थात ये इतने सुंदर हैं कि इनको देखने के लिए पूरे भारत से लोग आते हैं। ये रेलवे स्टेशन अपने आप में ही पर्यटन स्थल हैं और कुछ हिल स्टेशन भी है।
हावड़ा रेलवे स्टेशन (कोड- HWH)
हावड़ा रेलवे स्टेशन भारत के पूर्व का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन हैं। यहाँ की बड़ी-बड़ी इमारते जो लाल रंग में रंगा हुआ हैं। स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको हावड़ा ब्रिज का दीदार हो जायेगा।
यहाँ फ़ोटो pic करना सबका सपना होता हैं। यह ब्रिज हुगली नदी पर बना हुआ हैं, जिसको पार करते ही कोलकाता शुरू हो जाता हैं।
ऐसा नही हैं कि हावड़ा कोलकाता का हिस्सा नही हैं। भारत के महानगरों में शामिल कोलकाता में हावड़ा, सियालदह, शालीमार, कोलकाता प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं।
हावड़ा स्टेशन की एक ख़ास बात जो हो सकता हैं कि आप को न पता हो कि "भारत का एक मात्र रेलवे स्टेशन हावड़ा हैं, जहाँ पर प्लेटफॉर्म के बीच टैक्सी, मोटर वाहन को जाने के लिए रोड बना हुआ हैं।"
यहाँ अपनी गाड़ी ले जाकर उतरने के लिए रेलवे को पार्किंग का निर्धारित शुल्क 240 रुपया काउंटर पर जमा करके पर्ची लेनी होगी।
हैं, न कमाल का रेलवे स्टेशन और इसका अनोखा गुण, जो कही नही मिलता हैं।
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन
भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशन के लिस्ट में बिल्डिंग या इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का नाम सबसे ऊपर में हैं।
इसी रेलवे स्टेशन का पुराना नाम अंग्रेजो ने वि.टी. (V.T.) या विक्टोरिया टर्मिनस था।
इस स्टेशन का वास्तुकार फ्रेडरिक विलियम था, जिसने 1878 में इसे बनवाना शुरू किया था। पूरी इमारत गोथिक शैली परंपरा से बनी हुई हैं।
1996 के आसपास VT यानी विक्टोरिया टर्मिनस का नाम बदल कर CSMT यानी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कर दिया गया था।
इस रेलवे स्टेशन की भव्यता को देखते हुये 2004 में इस इमारत को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कर दिया गया था।
आप इस स्टेशन से बाहर निकले के बाद पीछे पलट कर जब इमारत को देखते हैं, तो किसी चर्च जैसा लगता हैं। आप फ़ोटो तो जरूर क्लिक करें और करायें।
चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ (कोड- LKO)
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी हैं और इसके साथ ही साथ लखनऊ नवाबी तहज़ीब के लिए भी विश्व प्रसिद्ध हैं इसी लिए लखनऊ को City Of Nawabs भी कहा जाता है।
लखनऊ रेलवे स्टेशन के बाहर निकलने के बाद जब भी आप पीछे पलटकर वहाँ की बिल्डिंग को देखेंगे तो आप को अच्छा लगेगा क्योंकि यहाँ घूमते हुये फ़ोटो खींचना अपने आप में यादगार पल होगा।
रात्रि के समय में यहाँ स्टेशन की लाइटिंग देखने बनती हैं। यही बगल में लखनऊ का दूसरा बड़ा रेलवे स्टेशन "लखनऊ NE" भी हैं, जिसका कोड- LJN हैं।
दोनों रेलवे स्टेशन अगल- बगल में स्थित हैं, जिसके कारण कभी- कभी यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में थोड़ा दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं, लेकिन अब इंटरनेट का और गूगल का ज़माना हैं इसलिये अब कोई भी समस्या नही रहती हैं।
योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन (कोड- YNRK)
उत्तराखंड का या कहे तो पूरे भारत देश में पहाड़ी क्षेत्रों के स्टेशनों में देखा जाये तो सबसे सुंदर, व्यवस्थित, आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण, पर्यावरण अनुकूल और हरा भरा हरियाली तथा विभिन्न प्रकार के फूलों से सुसज्जित यदि कोई रेलवे स्टेशन हैं, तो वह हैं योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन, जी, हाँ दोस्तों मैं इस रेलवे स्टेशन पर कई घण्टा बिताया हूँ, लेकिन थोड़े से समय के लिए भी मुझे बोरिंग नही लगा।
मैं सुबह में भी कई बार यहाँ ट्रेन से उतरा हूँ, सूर्योदय के समय पूरा स्टेशन परिसर सूर्य की लालिमा से नहा उठता हैं, जिसकी छटां देखने लायक होती हैं।
उत्तराखंड में हरिद्वार, देहरादून के बाद यह तीसरा महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन हैं। ऋषिकेश में दो स्टेशन हैं एक पुराना जिसका स्टेशन कोड- RKSH हैं और दूसरा जिसकी हम अभी चर्चा कर रहे हैं।
ऋषिकेश को उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के लिए भी जाना जाता हैं। कई यात्री स्पेशली केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम की यानी दो धाम की भी यात्रा करते हैं,
और तो और भारत का सीमांत गांव माना या माणा गांव की भी यात्रा करते हैं ट्रैकिंग और हाईकिंग के जरिये। तब कब जा रहे इस सुंदर से रेलवे स्टेशन पर? और हाँ अपनी यात्रा को यादगार बनाने के लिए फ़ोटो जरूर खींचे।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन
जम्मू-बारामूला रेल खण्ड पर स्थित यह रेलवे स्टेशन एडवेंचर से भरपूर हैं। जब आप जम्मू स्टेशन से आगे बढ़ेंगे, तो कई बड़े और छोटे रेल सुरंगों तथा ऊँचे ब्रिज से गुज़रने का अनुभव अपने आप में अनोखा और न भूलने वाली यात्रा बन जाती हैं।
आप जब कटरा (कटड़ा) रेलवे स्टेशन पर पहुँचेंगे तो ऊँचे-ऊँचे पहाड़ और हरियाली के साथ सुहाना मौसम आपके स्वागत के लिए मानो तैयार हैं।
यहाँ से आपको pic लेना सबसे अच्छा अनुभव करायेगा। इसी कटरा रेलवे स्टेशन से ही हिंदुओ की धार्मिक यात्रा या धार्मिक ट्रैकिंग के द्वारा माता वैष्णों देवी के प्रसिद्ध मन्दिर की यात्रा शुरू होती हैं।
पातालपानी रेलवे स्टेशन
जब आप डॉ अम्बेडकर नगर अर्थात महू से इंदौर की तरफ चलते हैं, तो मात्र 6 KM की दूरी पर ही पहला स्टॉपेज पातालपानी आता हैं।
प्राकृतिक झरना और खूबसूरती के लिए यह बहुत ही सुंदर जगहों में से एक हैं, जहाँ छोटी यात्रा के तहत ही पिकनिक स्पॉट के लिए बहुत ही प्रसिद्ध हैं।
स्टेशन के पास ही पातालपानी नामका झरना कहे या वाटरफॉल हैं, जो देखने लायक हैं।
कालाकुंड रेलवे स्टेशन (कोड- KKD)
जब आप इसी रेल खण्ड पर आगे बढ़ेंगे तो अंतिम स्टॉपेज है कालाकुंड स्टेशन जो अपनी हरियाली और पहाड़ी इलाकों के लिए प्रसिद्ध हैं।
आपको इस छोटे से रेलवे स्टेशन पर भले आधुनिकता वाली चीजें न मिले परंतु शुकुन और शांतिपूर्ण वातावरण तो थोक के भाव में मिलेगा। आप यहाँ ट्रैकिंग और हाईकिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का मज़ा ले सकते हैं।
Note-
यदि आप फैमिली या दोस्तों के साथ इस पातालपानी और कालाकुंड रेलवे स्टेशन का दीदार करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको महू रेलवे स्टेशन (डॉक्टर अम्बेडकर नगर) आना पड़ेगा।
ज्यादा जानकारी के लिए आपको मेरे इस लेख "डॉ अम्बेडकर नगर (महू)- पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन यात्रा" का एक बार जरूर अवलोकन करें।
दूधसागर रेलवे स्टेशन (कोड- DDS)
भारत के सबसे छोटे राज्य गोवा के दक्षिणी क्षेत्र में कोंकण रेलवे खण्ड पर स्थित दूधसागर नामक छोटा सा रेलवे स्टेशन हैं।
इसी स्टेशन से थोड़ी दूर पर ही स्थित हैं दूध सागर वाटर फॉल्स रेलवे स्टेशन (कोड-DWF) जहाँ से आपको दूधसागर जलप्रपात की खूबसूरती देखते बनती हैं।
यहाँ से गुजरने वाला हर एक यात्री बिना फ़ोटो खींचे नही जा सकता हैं। यात्रियों को नेचुरल सीनरी का दीदार कराने के लिए ही ट्रेन कुछ देर के लिए रुकती हैं।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन
आपको नैनीताल, रानीखेत, अल्मोड़ा और हिमालयी पर्वतीय क्षेत्रों में जाने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन में एक मात्र रेलवे स्टेशन काठगोदाम हैं।
काठगोदाम हल्द्वानी जिले में स्थित एक प्रमुख टर्मिनस हैं, जहाँ पर ट्रेन का अंतिम ठहराव हैं। भारत के कई स्थानों से यहाँ पर ट्रेन आती हैं।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर उतर कर आप पैदल चलते हुये बाहर निकलते हैं तो वहाँ का नज़ारा ही अलग होता हैं।
मैंने तो प्लेटफॉर्म से ही पहाड़ी और सुंदर दृश्यों को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया था।
अटारी रेलवे स्टेशन (कोड-ATT )
इस स्टेशन का अन्य नाम अटारी शाम सिंह रेलवे स्टेशन हैं। यह भारत के पंजाब राज्य के अमृतसर जिले में बाघा बॉर्डर के समीप स्थित हैं।
यह भारत का एक मात्र अंतर्राष्ट्रीय रेलवे स्टेशन हैं, अरे मेरे कहने का मतलब है कि-
जैसे किसी विदेश में जाने के लिये इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वीज़ा, पासपोर्ट के साथ बोर्डिंग पास की जरूरत पड़ती हैं, ठीक उसी प्रकार से अटारी स्टेशन के अंदर जाने के लिए वीज़ा और पासपोर्ट की जरूरत पड़ती हैं। वीज़ा आपको पाकिस्तान का चाहिये।
इस प्रकार से अटारी पूरे भारत में एक मात्र रेलवे स्टेशन हैं। जहाँ पर ऐसी व्यवस्था बनाई गई हैं वह भी सुरक्षा के दृष्टि से।
यदि इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन पर जाने का मौका मिले तो शायद ही कोई ऐसा हो जो बिना फ़ोटो खींचे रह जाये।
ऐसे स्टेशनों पर घूमना भी किसी पर्यटन से कम नही हैं। स्टेशन परिसर के बाहर लहराता हुआ तिरंगा जिसे देख कर हाथ बिना सैल्युट किये हुए नही रह सकता।
शिमला रेलवे स्टेशन
शिमला, हिमांचल प्रदेश की राजधानी हैं। यह एक हिल स्टेशन हैं, जो कालका शिमला टॉय ट्रेन रेल खण्ड पर स्थित हैं।
जब आप इस रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे तो आसपास की हरियाली और पर्वतीय इलाकों को देख कर आप प्रफुल्लित हो जायेंगे। यहाँ की साइट सीन देख कर उसका pic बिना खींचे आप रह नही पायेंगे।
दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन
यह पश्चिम बंगाल का एक मात्र हिल स्टेशन हैं। यहाँ जाने के लिए भी न्यू जलपाइगुड़ी रेलवे स्टेशन से टॉय ट्रेन गेज की ट्रेन मिलेगी।
आप इस रेल खंड के अंतिम स्टेशन दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन पर पहुँचते ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही सुंदर-सुंदर दृश्य देखने को मिल जायेंगे।
स्टेशन परिसर से यात्री बिना फ़ोटो सूट किये हुये बाहर निकल ही नही सकता हैं।
घुम रेलवे स्टेशन (कोड- GHUM)
भारत में सबसे ऊँचाई पर स्थित रेलवे स्टेशन हैं घुम रेलवे स्टेशन, जो लगभग 7500 फ़ीट की ऊँचाई पर बना है।
यह ब्रिटिश हुकूमत में शुरू किया दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन का एक महत्वपूर्ण स्टेशन हैं। यह दार्जिलिंग से मात्र 6 से 7 Km की दूरी पर बसा हुआ हैं।
यहाँ से दूर- दूर तक फैली हुई बर्फीली पहाड़िया और सुंदर व्यू पॉइंट देखते बनता हैं। आपको ऐसी सीनरी मिलेंगी जो आप अपने मोबाईल और लैपटॉप के वालपेपर पर लगाने को मजबूर कर देगी।
यहाँ घूमना भी स्वप्न से कम नही हैं। आप गर्मी के समय जब भी आयेंगे यहाँ पर घूमने वालों की ज़बरदस्त भीड़ मिलेगी।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
भारत की राजधानी दिल्ली जिसके रेलवे स्टेशन का नाम नई दिल्ली हैं। यह भारत का एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन हैं, जहाँ से सभी प्रमुख शहरों के लिए सीधे ट्रेन सेवा हैं।
यही से राजधानी ट्रेन शुरू और समाप्त होती हैं। इसके अलावा वंदे भारत, शताब्दी, दुरंतो और तेजस जैसे ट्रेनों की भी शुरुवात हो चुकी हैं।
इसी रेलवे स्टेशन के पास ही दिल्ली मेट्रो का स्टेशन भी स्थित हैं। आप यहाँ पहुँच कर घूमने के लिए बहुत सारी बिल्डिंग और लोक लुभावन इमारतें हैं, जो बिना सेल्फी लिए आगे नही बढ़ने देगा।
चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (MAS)
भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित दक्षिण भारत में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन यदि कोई हैं, तो वह चेन्नई सेंट्रल हैं।
यह भारत के 4 प्रमुख मेट्रोपोलिटन यानी महानगरों में से एक महानगर हैं। जहाँ की लाल रंग की पुरानी इमारतें हावड़ा रेलवे स्टेशन की याद दिलाती हैं।
बाहर निकलते ही किसी ऐसे स्थान का चयन करिये ताकि अच्छे से फ़ोटो ले सकें। यहाँ के स्टेशन पर स्ट्रीट फूड के इडली- सांभर या डोसा खूब मिलेगा। जिसे आप टेस्ट जरूर करे और इस स्टेशन को घूमे- फिरे, बहुत अच्छा अनुभव होगा।
Note- किसी भी रेलवे स्टेशन पर या तो "यात्रा टिकट" हो तो बढ़िया से घूम सकते हैं या फिर "प्लेटफॉर्म टिकट" होने पर घूम सकते हैं।
आप से निवेदन है कि उपरोक्त दोनों में से किसी भी माध्यम से आप टिकट ले कर रेलवे स्टेशन के परिसर में प्रवेश करें।
बिना टिकट के स्टेशन पर पाये जाने के हालात में आप बिना टिकेट के माने जायेंगे और आप दंडात्मक कार्यवाही हो सकती हैं। अतः "With Ticket- Save Journey" को फॉलो करें।
आशा करता हूँ कि आज का लेख आप सभी का ज्ञान बढ़ाने के साथ ही साथ घूमने- फिरने में भी मदद करेगा।
आप हमें कमेंट्स करके जरूर बताइयेगा की इन बेहतरीन 15 भारतीय रेलवे स्टेशनों में से आप कितने स्टेशनों पर गये हुये हैं या उस रेलवे स्टेशन से होते हुये यात्रा किये हैं।
यात्रा का अनुभव साझा करें