हम सभी घूमने के शौकीन होते हैं और समय- समय पर यात्रा करते रहते हैं, चाहे वह छोटा ट्रिप हो या फिर बड़ा ट्रिप।
घूमने का शौक भी बहुत ही अजीब होता हैं क्योंकि घुमक्कड़ी जीवन में बस एक बैग पैक किये और निकल पड़े अपनी मंज़िल की ओर।
जब सोलो यात्रा कर रहे हैं, तो क्या गर्मी और क्या सर्दी, बल्कि बरसात के मौसम में तो हरी- भरी हरियाली में प्राकृतिक प्रेमी बस चलते चले जा रहे हैं।
हम यहाँ बात करेंगे ऐसे ट्रिप की जब अकेले या परिवार के साथ या फिर कोई अपना दोस्तों का ग्रुप हो और घूमने का प्लान बनाये हैं, तो-
कब घूमा जाये?, आज का लेख इसी बात पर फोकस करेगा कि हम अपने टूर या ट्रिप कब प्लान करें?
भारत में घूमने का प्लान किस मौसम में बनाये?
भारत अनेक मौसम के विभिन्नताओं का देश हैं। यदि हमें जाड़े के समय घूमना हो तो मैदानी इलाकों का प्लान बना लेते हैं, जबकि
गर्मी में घूमने के लिए हिल स्टेशन के तरफ रूख कर लेते हैं। लेकिन अभी भी प्रश्न वही हैं कही भी घूमने जाये तो सही समय क्या होना चाहिए?
भारत देश मुख्यतः गर्मी प्रधान देश हैं जहाँ मार्च या अप्रैल से अक्टूबर या नवम्बर तक गर्मी का मौसम रहता हैं। इसके हिसाब से अपना ट्रिप प्लान करें तभी आप अच्छे से घूम सकते हैं या एन्जॉय कर सकते हैं।
भारत में घूमने का अच्छा समय कौन सा है?
भारतीय मौसम को ध्यान में रख कर अपना टूर प्लान दो प्रकार से कर सकते हैं। पहला जब सर्दी का मौसम हो तब और दूसरा गर्मी के मौसम में, अर्थात आप इसको कुछ निम्नलिखित प्रकार से समझ सकते हैं।
घूमने के लिए सर्दी का मौसम सबसे सदाबहार होता हैं
सबसे बेहतरीन समय भारत में घूमने का अक्टूबर से मार्च तक का रहता हैं, जब गुलाबी ठंड से सर्दी वाली ठंड पड़ती हैं।
इस समय दक्षिण भारत के साथ ही मैदानी इलाकों में जैसे राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज तो बिहार में पटना, सासाराम इत्यादि, दिल्ली के साथ कही भी घूमने का प्लान बना सकते हैं।
बर्फ़बारी (Snow Fall) के लिए यहाँ जाये
हाँ, यदि आप बर्फबारी यानी Snow Fall के शौकीन हैं तो हिल स्टेशन आपके इंतज़ार में आस लगाए हैं कि कब सैलानी आये। इसके लिए आप हिमांचल प्रदेश के धर्मशाला, शिमला इत्यादि, तो उत्तराखंड के औली, चोपता, अल्मोड़ा मसूरी धनौल्टी नैनीताल तथा सिक्किम के गंगटोक के साथ-साथ लद्दाख, कश्मीर की घाटियों से दार्जलिंग जैसे जगहों पर जा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें कि स्नो फॉल के लिए 20 दिसम्बर से 20 फरवरी के मध्य आपको टूर प्लान करना होगा।
गर्मी के मौसम में भी घूमने का अलग अंदाज
भारत में मई और जून के दोनों महीने समर वोकेशन के नाम पर रिज़र्व रहते हैं। स्कूल और कॉलेज की छुट्टी बच्चों में उत्साह भर देता हैं कि समर कैंप या ट्रिप प्लान करके घूमने जाये।
गर्मी के दिनों में गर्मी से बेहाल लोग हिल स्टेशनों की तरफ रुख करते हैं ताकि अपनी छुट्टी का एक- एक पल एन्जॉय कर सके।
हाँ, ये बात अलग हैं कि मई और जून के माह में हिल स्टेशनों पर अच्छी खासी भीड़ हो जाती हैं, जिसके चलते आप जिस शांति और शुकुन की तलाश में गए होते हैं वह पूरी नही पाती हैं। सच पूछे तो मेरी राय में यदि आप सच- मुच का शुकुन चाहते हैं,
तो गर्मी के समय घूमने का प्लान ऐसे हिल स्टेशन का चुनाव करें, जहाँ और स्थानों की अपेक्षा भीड़ न हो या अगर भीड़ हो भी तो न के बराबर हो, ताकि आप अपना हॉलीडे यादगार बना सके।
भारत में ऐसे बहुत से छोटे- छोटे हिल स्टेशन हैं जैसे कसौली, अल्मोड़ा, चोपता इत्यादि ऐसे जगह हैं, जहाँ पर बहुत भीड़ नही होती हैं।
तब आप अबकी छुट्टियों में गर्मी के समय किस हिल स्टेशन पर या सर्दी में किस इलाके की सैर करने जा रहे हैं? आप हमें कमेंट्स कर के जरूर बताइयेगा।
या मैं यह कहूँ कि अभी तक आप लोगो ने कहाँ- कहाँ घूम लिए हैं, जरूर बताइयेगा।
Note: अपनी यात्रा के समय कपड़ो की पैकिंग मौसम के अनुरूप ले कर यात्रा करियेगा नही तो मौसम का चक्र आपको परेशानी में डाल सकता हैं। आप अपने सभी सामानों की एक लिस्ट बना कर यात्र करिये,
आप यकीन मानिये आपको किसी समान के लिये दिक्कत नही होगी और न ही आप अपना कोई कीमती सामान कही भी भूल कर छोड़ पाएंगे।
भारत में आप कही भी घूमने जाये, आपको रुकने के लिए होटल, धर्मशाला, लॉज इत्यादि की भी सुविधा भी अच्छे से मिल जायेगा।
यात्रा का अनुभव साझा करें