घूमने और घूमाने का नया अंदाज़ जो भारत भ्रमण के साथ ही सांस्कृतिक धरोहरों को नज़दीक से देखने का मौका उपलब्ध कराएगा।
जब भी कोई भारत भ्रमण या भारत दर्शन की बात करता हैं, तो हम भारतीयों के लिए गौरव का क्षण होता हैं क्योंकि भारत जैसे विशाल देश को घूमने और घूमाने की बात करें,एक जनम भी छोटा पड़ जायेगा।
हम सभी पूरे भारत को एक साथ तो नही घूम सकते हैं, परन्तु कुछ कुछ जगहों का ट्रिप प्लान करके इसे काफ़ी हद तक घूम कर पूरा किया जा सकता हैं।
मैं यह बात सिर्फ इसलिए कह रहा हु की पूरे विश्व में इकलौता देश भारत हैं, जहाँ पर ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थलों के साथ ही साथ सांस्कृतिक पर्व, उत्सव, त्योहार और मेला इत्यादि का जश्न मनाया और घूमा जाता हैं।
विभिन्न धर्म के द्वारा ये सभी कार्यक्रम समय- समय पर भारत के छोटे से बड़े शहरों और कस्बों में आयोजित किये जाते हैं।
सभी कार्यक्रमों को देखने या शामिल होने या घूमने के लिए उस स्थान पर पहुँचने की अच्छी कनेक्टिविटी होनी चाहिये।
आपने देखा होगा कि यदि कोई स्थान रेल, सड़क और हवाई जहाज से जुड़ा हैं, तो वहाँ पर लोगो के रहन- सहन या शिक्षा या पर्यटन भी जिम्मेदार हैं
दोस्तों मैं आपका चहेता सोलो यात्री फिर से एक नई जानकारी के माध्यम से आपको किसी भी मुद्दे को हिंदी में अवगत कराता हूँ।
आज की जानकारी एकदम लल्लनटॉप हैं, जो कई लोगो की-
- कई लोगो की किस्मत बदल देगा।
- जीवकोपार्जन की नई कहानी लिखेगा।
- भारत भ्रमण का असीमित अवसर देगा।
- आपके सपनो को साकार करने में मदद करेगा।
- भारत की संस्कृति, परम्परा, ऐतिहासिक धरोहरों को नजदीक से देखने का मौका देगा।
बिल्कुल सही बात कर रहे हैं कि आज मैं आपको भारतीय रेलवे के साथ जुड़ कर व्यापार करने और उससे होने वाले फायदे पर चर्चा करूँगा, जो निश्चित रूप से आपके लिए लाभ साबित होगा।
भारत गौरव योजना क्या है?
"Bharat Gaurav Scheme" भारतीय रेलवे के प्राधिकृत एजेंसी आई.आर.सी.टी.सी. (IRCTC) के द्वारा '23 नवंबर,2021 को शुरू की गई एक नई जबरदस्त योजना हैं।
इस योजना के तहत निजी टूर ऑपरेटर भारतीय रेलवे से लीज पर ट्रेन ले सकते हैं और इन ट्रेनों को अपनी पसंद के किसी भी सर्किट पर चला सकते हैं।
IRCTC समय-समय पर अपने यात्रियों रखते हुए स्पेशल ट्रैन चलाता रहता है, अभी कुछ समय पहले ही आस्था सर्किट ट्रेन चलाया गया था जिसका भरपूर फायदा यात्रियों उठाया।
हैं न यह दिलचस्प बात की घूमने के साथ ही साथ आप अपने व्यापार को बढ़ा कर लाभ भी कमा सकते हैं।
भारत गौरव योजना के मुख्य बिंदु
- भारत गौरव योजना से प्राइवेट एजेंसी या निजी ऑपरेटर को भी कुछ समय के लिए ट्रेनों के रूट, ट्रेन का किराया और अन्य सेवाओं की गुणवत्ता तय करने की पूरी आज़ादी होगी।
- भारत गौरव योजना के तहत भारतीय रेलवे 3033 ICF कोच को किराया पर देने की बात की गई हैं। यह आधुनिक कोच लगभग 100 से भी अधिक ट्रेनों के बराबर हैं सुविधा और क्षमता में।
- कोई भी निजी ऑपरेटर, ट्रस्ट, सोसायटी, राज्य सरकार या अन्य कोई भी व्यक्ति इन ट्रेनों को लीज पर लेने और विशेष थीम पर आधारित किसी भी पर्यटन सर्किट पर चलने के लिए स्वतंत्र होगा तथा चलाने के लिए आवेदन कर सकता हैं।
भारत गौरव योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- कोई भी इच्छुक व्यक्ति जिसका वर्णन ऊपर किया गया हैं वह 1 लाख रूपये के (One Time Payment) एकमुश्त राशि के साथ अपना रजिस्ट्रेशन यानी पंजीकरण करके ट्रेन को लीज (पट्टे पर) पर ले सकता हैं।
- इस प्रकार वह व्यक्ति या एजेंसी ऑनलाइन आवेदन कर के अपने शुल्क का भुगतान कर सकता हैं तथा सभी प्रकार के फॉर्मेलिटी को पूरा करके अपना आवेदन ऑनलाइन ही जमा कर सकता हैं।
- सभी जानकारी इस योजना से सम्बंधित जो छोटी से बड़ी होंगी उसका पूरा डिटेल IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगा। यदि कोई अन्य जानकारी भी चाहे तो साइट पर दिए गये कॉन्टेक्ट डिटेल से प्राप्त कर सकते हैं।
भारत गौरव योजना का लाभ कब तक मिलेगा?
इस योजना के तहत इसकी व्यवस्था '2 वर्षो से लेकर के 10 वर्षों तक' किया जा सकता हैं। हाँ इतना जरूर याद रखे कि कोई भी लापरवाही या कोई भी गलती हुई तो इस करार को खत्म करने का अंतिम अधिकार भारतीय रेलवे के पास सुरक्षित हैं।
क्या सुरक्षा राशि (security Money) भी देनी होगी?
भारत गौरव योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति या निजी ऑपरेटर को प्रति रैक 1 करोड़ रुपये की सुरक्षा राशि भी जमा (Deposit) भी करनी होगी।
इस योजना के तहत दिया जाने वाला ट्रेन 2 गॉर्ड वैन सहित कुल 14 कोच से 20 कोच वाली होगी। रेलवे केवल ऑपरेटर से एक शर्त रखेगा की जो भी इस व्यवस्था के तहत सभी नियमों का पालन करते हुये आवेदन करेगा उस पर रेलवे मात्र ढुलाई शुल्क तथा उपयोग अधिकार शुल्क देखेगा अर्थात रेलवे इसकी मॉनिटरिंग स्वयं करेगा।
दोस्तों आज की जानकारी निश्चित ही आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी कि कैसे आप रेलवे के साथ मिलकर एक नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं?।
अगर आज की जानकारी वास्तव में अच्छी लगी हो, तो हमें कमेंट्स करना न भूले। आगे किसी और जानकारी के साथ पुनः आपके समक्ष हाज़िर होऊंगा तब तक के लिए जय हिंद, जय भारत।
यात्रा का अनुभव साझा करें