IRCTC समय समय पर अपने यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाते रहता है जिनकी सुविधाएं लोग उठाते रहते हैं. अभी हाल में ही IRCTC ने आस्था सर्किट स्पेशल ट्रैन को शुरू किया है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको हिंदी में देने जा रहे है.
तीर्थ यात्रा के लिये विशेष ट्रेन
उत्तर-पूर्व भारत को दक्षिण भारत से जोड़कर पर्यटन के साथ- साथ तीर्थ यात्रा के उद्देश्य से आईआरसीटीसी (IRCTC) एक ट्रेन Aashtha Circuit Special Train का परिचालन करने जा रही हैं।
इससे तीर्थ यात्रा करने वाले को अर्थात भारत दर्शन करने का एक ग्रेट मौका मिलेगा। यह एक विशेष पैकेज हैं, जो प्रति व्यक्ति चार्ज किया जायेगा।
इस ट्रेन के जरिये भारतीय रेलवे उन सभी व्यक्तियों को जो इस पवित्र और दर्शनीय स्थलों को घूमना तथा दर्शन करना चाहे वे लोग इस ट्रेन से अपनी तीर्थ यात्रा कर सकते हैं।
इस ट्रेन को चलाने का एक मात्र उद्देश्य भारत की संस्कृति, मंदिरों और भारतीय विरासत को नजदीक से देखने तथा समझने का मौका मिलेगा।
सम्पूर्ण जानकारी और बुकिंग
आप जो भी इस अवसर का लाभ लेना चाहते हैं, irctc की अधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जा कर इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता हैं, कोई समस्या होने पर वेबसाइट पर दिये गये contact No. पर सम्पर्क कर सकते है। यहाँ पर आपको सभी डिटेल यात्रा से सम्बंधित मिल जायेगा।
प्रति यात्री किराया इस स्पेशल ट्रेन का 13230 रुपया रखा गया हैं। यदि आप कम से कम 10 के ग्रुप में पैकज को बुक करते है, तो हो सकता हैं कि कुछ छूट भी आप को मिल जाये, इसके लिये वेबसाइट पर दिये कांटेक्ट नम्बर पर सम्पर्क करना पड़ेगा। छूट प्राप्त करने के लिये हो सकता हैं कुछ शर्त भी फॉलो करना पड़े आप सभी यात्रियों को।
Note- इस विशेष पैकेज से आपको अपनी यात्रा पूरी करनी होगी अर्थात आप आंशिक रूप से यात्रा नही कर सकते हैं मतलब यात्रा का पूरा चार्ज, जो निर्धारित हैं, देना पड़ेगा।
आस्था सर्किट स्पेशल का समय
आगामी 20 अक्टूबर, 2021 से बिहार के राजगीर (नालंदा जिला) से चल कर छोटे- बड़े रेलवे स्टेशन जो पर्यटन तथा तीर्थ यात्रा के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण स्टेशन हैं, पर रुकते हुये तिरुपति बालाजी, मीनाक्षी मन्दिर मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम होते हुये वाराणसी के रास्ते वापस 2 नवंबर, 2021 को को बिहार में राजगीर रेलवे स्टेशन पर यात्रा का समापन हो जायेगा।
आस्था सर्किट ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं
प्रति व्यक्ति की जब टिकट कन्फर्म हो जाएगी तो इस पैकेज के तहत ट्रेन में स्लीपर क्लास से यात्रा, रास्ते में शुद्ध शाकाहारी नाश्ता और भोजन, तीर्थ स्थलों पर जाने के लिए बस की सुविधा, रुकने के लिए धर्मशाला तथा पूरे यात्रा के दौरान भोजन, नाश्ते की सुविधा भी शामिल हैं।
आपकी सहायता के लिये गाइड या कहे तो कोच असिस्टेंट भी होगा, जो समय- समय पर आपको यात्रा से सम्बंधित टिप्स तथा जरूरी दिशा निर्देश भी देता रहेगा।
एमरजेंसी सेवा के तहत डॉक्टर की भी व्यवस्था होगी ताकि कोई भी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या में प्राथमिक इलाज किया जा सके।
साफ- सफाई को ध्यान में रखते हुये, सैनिटाइजर, मास्क इत्यादि की भी पूरी सुविधा सभी सीट पर उपलब्ध होगी।
ध्यान रहें कि पूरे खर्च को देख जाये, तो ऊपर में वर्णित सभी सुविधा को छोड़कर बाकी जो भी व्यक्ति का व्यक्तिगत खर्च होगा, वह सम्बंधित व्यक्तियों को स्वयं वहन करना होगा।
ट्रेन का ठहराव और भारत दर्शन की शुरुआत
पूरी तरह से शयनयान (sleeper Coach) से आरक्षित यह ट्रेन राजगीर रेलवे स्टेशन से शुरू होगी तथा नालन्दा- बख्तियारपुर जंक्शन- पटना- आरा- बक्सर- दिलदारनगर जंक्शन- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुग़लसराय जंक्शन) पर रुकते हुये-
विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मन्दिर , मदुरै के मीनाक्षी मन्दिर, रामेश्वरम ज्योर्तिलिंग, कन्याकुमारी के मन्दिर और विवेकानंद रॉक होते हुये त्रिवेंद्रम के पद्मनाभ मन्दिर का दर्शन करते हुये तथा साथ और भी प्रमुख तीर्थ नगरों के दर्शन करा कर वापसी में-
वाराणसी पहुँच कर बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर केजहाँ- जहाँ के ठहराव से यात्रीगण को ली होगी वहाँ- वहाँ छोड़ती हुई वापस अपने उसी स्थान राजगीर रेलवे स्टेशन को आ कर यात्रा का समापन कर दिया जायेगा।
बुकिंग के लाभ
जो भी श्रद्धालु एक साथ इन सभी जगह का प्लान नही बना पाते हैं, उनके लिए यह ट्रेन एक अच्छा और सस्ता विकल्प सिद्ध होगा
क्योंकि यह पूरी यात्रा 13 से 14 दिन की लगातार होगी, जिसमें आपके दर्शन करने के वो भी एक साथ दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ नगरों दर्शन करना बहुत ही अच्छा और सुनहरा विकल्प होगा।
बुकिंग के हानि
यदि आप रुक-रुक कर आराम से सभी जगहों पर दर्शन करना चाहते हैं, तो उन सभी तीर्थ यात्रियों के लिये यह पैकेज नही हैं-
क्योंकि यह यात्रा एक पैकेज के रूप में हैं, जहाँ यात्रियों की संख्या ज्यादा होगी, जिसके चलते आप को सभी के साथ तथा irctc की गाइड लाइन को मानते हुये अपनी यात्रा पूरी करनी होती हैं।
यह व्यक्तिगत यात्रा नही हैं कि जहाँ आप अपने से कोई भी प्रोग्राम सेट कर सके। यात्रा का समय लिमिट हैं, जिसे ध्यान में रख कर आपको तालमेल के साथ दर्शन करना है।
निष्कर्ष
तो मेरी राय में आपको मेरी एक सलाह हैं कि अधिकांश आप अपनी यात्रा चाहे घूमना हो या तीर्थ नगरों का दर्शन करना हो तो सोलो यात्रा, फैमिली के साथ, कुछ दोस्तों के साथ तो करते ही रहते हैं।
परन्तु कभी- कभार यही यात्रा जब अधिक संख्या में करने को मिले तो छोटी- छोटी हानियों को दरकिनार करते हुये जरूर करें क्योंकि इस तरह की यात्रा का अपना अलग ही मज़ा हैं। इसके तहत आपको निम्नलिखित बाते देखने को मिलेगी।
- विभिन्न प्रकार के लोगो से मिलने का मौका मिलेगा।
- नई जगहों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
- अलग- अलग तरह के संस्कृतियों को समझने और जानने का मौका मिलेगा।
- सबसे बड़ी बात आप कम बजट में अधिक से अधिक जगह का दर्शन कर पायेंगे।
- समय के साथ ही साथ पैसे की भी बचत होगी।
कुल मिला कर ऐसे पैकेज से आप को नुकसान तो ज्यादा कुछ नही बल्कि फायदा ज्यादा होगा। तब यदि आप यात्रा पर जा रहे हैं, तो आप हमें बताइयेगा कि यात्रा करने के बाद आप को कैसा अनुभव हुआ?, हमें कमेंट्स कर के जरूर बताइयेगा। मुझे आपके कमेंट्स का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।
Special Note
यह जानकारी पूरी तरह से IRCTC की तरफ से जारी दिशा निर्देश के तहत हैं। यात्रा की तिथि में बदलाव हो सकता हैं या कोई भी गाइड लाइन जारी की जा सकती हैं। अतः आप सभी से विनम्र निवेदन हैं कि यात्रा प्लान करने से पहले एक बार irctc की अधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जा कर यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी पुनः एक बार को कन्फर्म जरूर कर ले ताकि आप सभी को कोई दिक्कत न हो सकें।
Some Important FAQ
क्या आस्था सर्किट में स्लीपर क्लास में बेड रोल की व्यवस्था होगी?
आप को अपने साथ घर से ओढ़ने और बिछाने के लिये ले जाना होगा।
क्या इस ट्रेन में पानी की बोतल मिलेगा यात्रा के दौरान?
केवल भोजन के समय दिया जायेगा, इसके अलावा आप को अपना कैरी करना होगा।
क्या आस्था सर्किट ट्रेन में ब्रेक फ़ास्ट, लंच, डिनर मिलेगा?
नहीं, चुनिंदा लिस्ट में आपको सेलेक्ट करना होगा, जो पूर्ण रूप से शाकाहारी होगा।
यहाँ भी जाये -
यात्रा का अनुभव साझा करें