बीते कुछ वर्षों में वाराणसी में पर्यटन के हर क्षेत्र में व्यापक उछाल हुआ हैं। वाराणसी अर्थात काशी जो कि गंगा नदी के पावन तट पर बसा एक प्राचीन धार्मिक नगर हैं, जो धार्मिक महत्व रखता था क्योंकि यहाँ एक तरफ द्वादश ज्योतिर्लिंग में शामिल काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित हैं तो वही दूसरी तरफ बौद्ध धर्म का सारनाथ भी स्थित हैं।
वही दूसरे तरफ मंदिरों और घाटों का शहर कहे जाने वाले बनारस में वीरांगना लक्ष्मीबाई का भी जन्म हुआ हैं।
इन्ही सब बातों को ध्यान देते हुये वाराणसी पूरे वर्ष भर देशी और विदेशी पर्यटकों के द्वारा यह घूमा जाने वाला पर्यटक स्थल हैं। आज यहाँ पर्यटन के हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं बन चुकी हैं।
इन सभी प्रकार के पर्यटनों में एक नया अध्याय जुड़ चुका हैं नौका विहार और क्रूज (Cruise)।
गंगा नदी में Cruise के माध्यम से वाराणसी के संस्कृति और विरासत को और भी नज़दीक से देखने का मौका मिल रहा हैं, तो घुमक्कड़ी जीवन के जीने का एक नया अध्याय Cruise Service पर आज का लेख लेकर मैं सोलो यात्री सूर्य प्रकाश आया हूँ।
बनारस क्रूज सर्विस
वाराणसी में क्रूज के जरिये काशी के प्रसिद्ध घाटों का दर्शन, गंगा आरती दर्शन और सुबह-ए-बनारस को देखना और समझना अपने आप में एक पर्यटन हैं, जिसका हिस्सा आप अपने जीवन में एक बार जरूर बने।
आप 500 रुपये से लेकर 750 और 1000 तक के शुल्क में दिन भर घूम सकते हैं। इसके अलावा यदि वाराणसी के निकट कुछ अन्य जगहों को भी आप आसानी से घूम सकते हैं।
बनारस में cruise की सेवा तीन प्रकार से दिया जा रहा हैं-
- एमवी गंगा विलास क्रूज सेवा
- बंगाल गंगा क्रूज सेवा
- अलकनंदा क्रूज सेवा
Cruise की बुकिंग कैसे करें
यदि आप वाराणसी में घाटों की सैर और यहाँ की संस्कृति को जानना चाहते हैं तो आज के वर्तमान समय में नौका विहार या क्रूज की सुविधा भी पर्यटन के दृष्टिकोण से एक अच्छा विकल्प हो गया हैं।

यहाँ कई प्रकार की क्रूज और नाव की सुविधा की गई हैं। आप इस सुविधा को नावी ऐप
अर्थात "NAAVI APP" (Naavi App ) के माध्यम से बुक कर सकते हैं।
आप इस App के जरिये अपनी इच्छा और बजट के अनुसार नाव या क्रूज का चयन करके इस एडवेंचर का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
इसके अलावा एक और विकल्प हैं जिससे कि आप वाराणसी में Cruise Service के लिए इस alaknandacruise.com वेबसाइट की भी मदद ले सकते हैं लेकिन आप अपनी गोपनीयता और सतर्कता के साथ ही अपनी बुकिंग करियेगा।
Cruise बुकिंग का शुल्क
एक तरफ यदि आप कम बजट में Cruise Service की सेवा लेना चाहते हैं तो कम से कम 750 रुपया प्रति व्यक्ति का टिकट लेना होगा वही दूसरी तरफ यदि 3 Star होटल जैसी सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 12000 रुपया से 15000 रुपया प्रति व्यक्ति का शुल्क अदा करना होगा।
वही इसका किराया 50000 रुपये तक भी हो जाता हैं। अब आप अपने बजट और समय के अनुसार अपनी Cruise Service की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
आपको हम तीनों प्रकार की क्रूज सेवा की थोड़ी सी जानकारी दे रहे हैं-
एमवी गंगा विलास/M.V. Ganga Vilas
इस क्रूज की सेवा वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक कि है , जो मुख्यत गंगा नदी के रास्ते गंगा नदी के किनारे बसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन कराती हैं।
यह एक लक्जरी Cruise हैं, जिसमें 7 सितारा होटलों जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया हैं। इसमें आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन, नाश्ता और पेय पदार्थों बिना अल्कोहल वाला जैसे जूस शर्बत इत्यादि की व्यवस्था मिल जायेगी।
बंगाल गंगा क्रूज सेवा/Bangal Ganga Cruise Service
वाराणसी से प्रयागराज और वाराणसी से ग़ाज़ीपुर, बलिया होते हुये पटना तक का सफर इस आलीशान क्रूज यानी होटलों की सुविधाओं से पूर्ण इस पानी के जहाज से पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे। कुल तीन तलों वाले इस Cruise में 22 कमरें बने हुये हैं, जिससे कि एक साथ 40 पर्यटकों की बुकिंग की जा सकती हैं।
यह भी एक बहुत शानदार अनोखा अनुभव वाली यात्राओं में से एक यात्रा होगी।
अलकनंदा क्रूज सेवा / Alakannda Cruise Service
इस क्रूज से आप वाराणसी के सभी घाटों को घूम सकते हैं। शाम में होने वाली गंगा आरती को आप साक्षात देख सकते हैं।
यह क्रूज नमो घाट से लेकर अस्सी घाट तक का सफर कराता हैं, इस क्रूज के जरिये पर्यटक गंगा नदी में नौका विहार का आनंद लेते हैं।
यात्रा का अनुभव साझा करें