जब भी घूमने का प्लान बनाते हैं, तो सबसे ज्यादा सोचने और विचार करने वाली बात परिधान यानी कपड़ो की होती हैं कि क्या पहना जाये अपनी पूरी यात्रा के समय?
जी हाँ, दोस्तो आज मैं आपको इस लेख के जरिये ट्रिप ड्रेस के बारे में पूरी डिटेल देने जा रहा हूँ जिससे आप अपनी छोटी से बड़ी यात्रा को आरामदायक बना सकते हैं।
घूमना और घूमाना तो हमेशा लगा रहता हैं लेकिन कभी भी हम सब अपने ड्रेस पर कोई ध्यान नही देते हैं। अगर ध्यान देते भी हैं तो बस इतना कि ड्रेस ऐसा पहने की लोगो से केवल तारीफ मिले जबकि-
दूसरों से तारीफ के चक्कर में अपनी सहूलियत और आराम भी भूल जाते हैं।
आज के लेख में वह छोटी से बड़ी बातें जिसका सम्बन्ध आपकी ड्रेस या कपड़े से हैं, जो आपको सुकून तो देगा ही साथ में यात्रा के दौरान कंफर्टेबल भी रहेगा।
मौसम के अनुरूप ड्रेस का चयन
अधिकतर हम जब भी कोई ट्रिप फाइनल करते हैं घूमने के लिए तो एक ही बात डिसाइड करते हैं कि-
यदि हिल स्टेशन पर जा रहे हैं तो गर्म कपड़े रख ले या फिर मैदानी इलाकों में घूमने जा रहे हो तो साधारण सा कोई ड्रेस का बैग पैक कर के निकल जाते हैं,
लेकिन इन सभी बातों में ध्यान ये देना हैं कि हमारा शरीर वास्तव में क्या चाहता हैं यानी हम किस कपड़े में ज्यादा अपने को सहज और सुकून रख सकते हैं, उसके लिए कुछ बातों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए-
- दूसरों को जो आकर्षित लगें उन कपड़ो से ज्यादा अच्छा वे ड्रेस आपके लिए ज्यादा कंफर्टेबल लगेंगे जो आपको आराम दे जैसे कि- मान लें यदि यात्रा की दूरी लम्बी हैं, तो लोअर का प्रयोग ज्यादा करें न कि उसके जगह टाइट पैंट या जीन्स की क्योंकि फिटिंग के कपड़े आपके रक्त संचार में बाधा पहुँचाते हैं और आप अपने को सहज नही महशुस कर पायेंगे। इसलिये ऐसे कपड़ो को पहनने से बचे।
लोग क्या कहेंगे? इस पर न चल कर आपका शरीर क्या कहेगा? इस पर ध्यान दीजियेगा तो यात्रा बेहतर होगी।

हाँ, इतना जरूर याद रखे कि लोअर अच्छी क्वालिटी का होना चाहिये, कॉटन का होना चाहिये। एक बात और कि यदि ठंडी जगहों पर जा रहे हैं या मौसम ही सर्दी का हैं तो ऊनी लोअर का चुनाव करें ये बेहतर विकल्प साबित होगा।
- फैशन वाले कपड़ो की जगह टिकाऊ कपड़ो पर जोर ज्यादा दीजियेगा क्योंकि ये आपको भी पता है कि फैशनेबल ड्रेस आकर्षित तो हो सकते है लेकिन आरामदायक नही हो सकते हैं।
इसके लिये सबसे आसान तरीका है कि सदाबहार ड्रेस को अपने ट्रिप में शामिल करें जैसे कि टीशर्ट, हाफ पैंट, कॉटन शर्ट और कंफर्टेबल जीन्स या ट्राउज़र्स इत्यादि।
- बॉडी लैंग्वेज का खास ध्यान दे जैसे कि यदि हाइट छोटी हैं तो लम्बे ड्रेस को न पहनें इससे आपकी हाइट और भी छोटी लगेगी बल्कि आप शार्ट ड्रेस का चुनाव करें और यदि आप लम्बे शरीर वाले हैं तो लम्बी ड्रेस पहने आप पर खूब जंचेगी।
- यदि आप मोटे है तो टाइट ड्रेस न पहनें उसकी जगह आप ढ़ीले कपड़े पहने और यदि आप पतले हैं तो भी ज्यादा टाइट ड्रेस न पहनें इससे आप का व्यक्तित्व और भी खराब लगेगा, तब तो आप थोड़ा सा ढीला कपड़ा ही पहने ज्यादा अच्छा रहेगा।
- ट्रैवेल के दौरान कभी भी ज्यादा कपड़े न ले जाये बल्कि कॉमन कपड़ो पर ज्यादा ध्यान दे, जैसे कि लोअर, शॉर्ट्स, हाफ पैंट रेगुलर, टी- शर्ट, इत्यादि अपने बैग में जरूर रखे साथ ही शॉक्स, रुमाल, इनर वियर तो दो से तीन सेट रखें।
कुछ कपड़ो की खरीदारी जहाँ भी घूमने जाये तो वहां करें क्योंकि कुछ कपड़े किसी खास शहरों के बहुत ही प्रसिद्ध होते हैं।
जैसे- लखनऊ की चिकन कढ़ाई, बनारस की साड़ी इत्यादि।
कुल मिलाकर जो भी यात्रा आप प्लान करते हैं, वह आपकी यात्रा हैं जिसे बेहतर बनाया जा सकता हैं, कूल बनाया जा सकता हैं। दिखने में आपका व्यक्तित्व अट्रैक्टिव लगे उसके लिए परिधान का चुनाव अच्छे से करें।
आज का सफर बस यही तक का हैं, आगे फिर किसी जानकारी के साथ आपके समक्ष उपस्थित होऊँगा तब तक के लिए धन्यवाद।
यात्रा का अनुभव साझा करें